फुलेरा (हेमन्त शर्मा)
जयपुर के समीपवर्ती क्षेत्र कंवर का बास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में सरकार के अनेक मंत्री मंडल के साथ पहुंचे
कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमे फुलेरा विधानसभा के पंचायत समिति सदस्य धन्नालाल नोदल के नेतृत्व में फुलेरा विधानसभा से सैंकड़ों महिला पुरूष कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे साथ ही नोदल ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समर्थन कर अपनी भागीदारी निभाई व कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यात्रा का स्वागत भी किया था । इस मौके पर सुरजा राम सेपट सिनोदिया, जगदीश चौधरी, गणेश बड़ीवाला खतवाड़ी, कमल सैनी आकोदा, इंदर सिंह काचरोदा, अवतार सिंह कचरोदा, सुनील सैनी, काना राम बिजारणिया भूपनदार नौदल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment