Tuesday, March 12, 2024

भारतीय रेलवे में 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित


न्यू फुलेरा (भावंसा स्टेशन) पर पूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य में दिप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
शिलान्यास कार्यक्रम में  सरकारी व गैर सरकारी स्कूली विद्यर्थियों दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
उन्नति एक्सप्रेस/हेमन्त शर्मा
फुलेरा (नि. .) फुलेरा के समीप स्थित न्यू फुलेरा (भावंसा स्टेशन) में बने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन व कुचामन सिटी-नावां सिटी तथा फुलेरा-गोविन्दी मारवाड रेलखंड के दोहरीकरण का राष्ट्र को समर्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया ।

न्यू फुलेरा (भावंसा स्टेशन) पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान स्कूली विद्यर्थियों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दे कर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया । वही डीएफसी Gm अरविंद मौर्या व रेलवे अधिकारियों ने अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान आमजन की भीड़ बहुत कम देखने को मिली,आयोजको ने कार्यक्रम में भीड़ दिखाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के सेकड़ो विद्यार्थियों को बुलाकर भीड़ दिखाई,जबकि इस समय बच्चो की वार्षिक परीक्षाये भी चल रही है । कार्यक्रम के दौरान आमजन की भीड़ नही जुटा पाना स्थानिय भाजपा नेताओं की कमजोरी को दरसाता है । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सीएलआई दिनेश सुरोलिया ने किया । अंत मे dfc द्वारा स्कूली बच्चों को सर्टिफिकेट व मिठाई देकर सम्मानित किया गया ।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...