Sunday, December 15, 2024

आबूरोड़:-शहर में तेज सर्दी का सितम, अलाव का सहारा ले रहे आमजन



मुख्य बाजार 8:00 बजे ही सुनसान, गीजर हीटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री बढ़ी

आबूरोड सिरोही। सर्दी के मौसम के इस सीजन में पिछले तीन-चार दिनों से सीजन की तेज गर्मी का सितम चल रहा है पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में जहां पारा जमाव बिंदु पर चल रहा है वहीं इससे लगता आबूरोड शहर में भी तेज सर्दी के रंग देखने को मिल रहे हैं आमतौर पर आबूरोड शहर में मुख्य बाजार 10 - 11 बजे तक खुला रहता है लेकिन तेज सर्दी के चलते मुख्य बाजार भी 8:00 बजे ही सुनसान होने लगा है व्यापारी या तो अपनी दुकान बंद कर घर पर दुबक गए हैं या फिर सुनसान बाजार में अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं । इसके साथ ही सर्दी से बचाव के दिए खाने पीने की गर्म चीजों की बिक्री भी बढ़ गई है जिसमें मुख्य रूप से अच्छा से बनी गजक, पिंड खजूर, ड्राई फ्रूट आदि की बिक्री बढ़ गई है ।
स्थानीय व्यापारी राजेश इलेक्ट्रिक स्टोर के मालिक ओमप्रकाश सेठ तननी भाई ने बताया कि तेज सर्दी पढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री बढ़ गई है जिसमें गीजर, हीटर, गर्म पानी की रोड के साथ ही सर्दी से बचाव के अन्य साधन की बिक्री बढ़ी है।


No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...