Tuesday, April 22, 2025

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती* 

 *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव* 
आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल)

ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया की समाज आबूरोड कि बैठक मंगलवार शाम समाज के अध्यक्ष अमित जोशी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 7 दिवसीय परशुराम जयन्ती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि बैठक सभी विप्र बन्धुओं ने परशुराम जयन्ती को 7 दिवसीय समारोह के रूप में मानने का निर्णय लिया था जिसके तहत् 23 अप्रेल से 29 अप्रैल तक विभिन्न आयोजनों के साथ जयन्ती मनाई जायेगी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य और प्रतियोगिता प्रभारी जोर्तिम्य शर्मा, दिलीप पाण्डे प्रवीण शर्मा और मनीष परसाई कमल मिश्रा ने जयन्ती पर आयोजित कार्यकर्मो की जानकारी बैठक में उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं को देते हुए बताया की प्रथम दिन 23 अप्रेल बुधवार को प्रातः संत महात्माओ एवं समाज के पंडितो के सानिध्य में विधिविधान से पूजा पाठ के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा शाम को विभिन आयोजन होंगे बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल शर्मा सतीश लेहरी मोहित शर्मा शैलेश अवस्थी के के मिश्रा  पिंकी जोशी,मनीष परसाई योगेश शर्मा अनुराग परासर व पंडित भरत बोहरा पंडित रामावतारशर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा जयन्ती के अवसर पर अनेको कायक्रमों के साथ-साथ वृद्ध, बच्चों व महिलाओ के लिये धार्मिक समाजिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना एक उचित कदम हे  जिससेसमाज की नई पीढ़ी और युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा व समाज के सभी वर्ग कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी रख सकेंगे इस अवसर पर युवा सदस्य पार्षद सुमित जोशी रमेशवैष्णव सुनील खोत संजय शर्मा निखिल जोशी राजन वशिष्ठ मुकेश मिश्रा व ब्रजमोहन शर्मा ने सुझाव रखा कि जयन्ती को भव्य रूप से मनाने के लिये सभी को अपने अपने प्रयासों की बात रखी और तैयारियों को अंतिम रूप दिया इस अवसर पर समाज के विशाल उपाध्याय तुषार त्रिवेदी ओमप्रकाश शर्मा, संजीवसुभाष बहनजीशर्मा निमेष रावल मनीषमुरारी शर्मा, जगदीश मिश्रा  राकेश पुरोहित  हरीश शर्मा पुनिल छंगाणी अनुराग पारासर रजत पाण्डे योगेश मिश्रा धर्मेंद्र गौतम नवल शर्मा कुलदीप गौतम बाबूलाल रावल राजीव मिश्रा ब्रजमोहन शर्मा महिला वर्ग से एडवोकेट दुर्गेश शर्मा कल्पना छगानी ऊषा मिश्रा प्रीति वाजपेई सुमन शर्मा सहित दर्जनो विप्र बंधु उपस्थित थे

भारत-अफ्रीका मैत्री में ऐतिहासिक अध्याय: माधव विश्वविद्यालय ने की '500 प्लस इंडियन-अफ्रीकन छात्रवृत्ति' की घोषणा


शिक्षा के माध्यम से वैश्विक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

अफ्रीकी युवाओं को मिलेगा भारत में अध्ययन का सुनहरा अवसर


आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल)

माधव विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक ऐतिहासिक क्षण तब दर्ज हुआ, जब '500 प्लस इंडियन-अफ्रीकन छात्रवृत्ति अवार्ड' की भव्य घोषणा की गई। यह पहल न केवल भारत और अफ्रीका के बीच शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि सामाजिक न्याय और वैश्विक समरसता की दिशा में भी एक प्रेरक उदाहरण बनेगी।
अफ्रीका एशिया स्कॉलर्स ग्लोबल नेटवर्क (AASGON) के शिक्षा निदेशक डॉ. संजीव सेठ के नेतृत्व में इस योजना को आकार दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च 2025 को नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में AASGON द्वारा ‘10,000 प्लस इंडिया-अफ्रीका स्कॉलरशिप’ की घोषणा की जा चुकी है। माधव विश्वविद्यालय का यह कदम उसी मिशन का विस्तार है।
घोषणा समारोह में विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. राजकुमार, कुलपति हिम्मतसिंह देवल, प्रेसिडेंट डॉ. राजीव माथुर तथा रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत सहित कई प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने इसे 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना का जीवंत उदाहरण बताया और डॉ. संजीव सेठ के दूरदर्शी प्रयासों की सराहना की।
इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अफ्रीकी यूनियन के 55 देशों के आर्थिक रूप से पिछड़े, परन्तु प्रतिभाशाली युवाओं को भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह अवसर न केवल उन्हें व्यक्तिगत रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि उनके देशों के विकास में भी योगदान देगा।
छात्रों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस पहल का ज़ोरदार स्वागत किया गया। यह ऐलान शिक्षा के वैश्विक मानचित्र पर भारत की भूमिका को और सुदृढ़ करता है तथा 'ज्ञान ही शक्ति है' की भावना को साकार करता है।

देश भर से जुटे युवा खिलाड़ी, माधव विश्वविद्यालय में शुरू हुई अखिल भारतीय रस्सी कूद प्रतियोगिता


तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत

आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल)

माधव विश्वविद्यालय आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रस्सी कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत रोप स्किप्पिंग राजस्थान व फेडरेशन ऑफ इंडिया के एडवाइजर एवं ज्वाइन सेक्रेटरी डॉ. सुनील वशिष्ट की अध्यक्षता व रोप स्किप्पिंग राजस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रवीण मेढ़ में मुख्य आतिथ्य में आतिथ्य में हुई।
प्रतियोगिता में देशभर की 30 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो रस्सी कूद के विविध आयामों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
कुलपति हिम्मत सिंह देवल ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से न केवल युवा खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा, बल्कि आबूरोड़ और माधव विश्वविद्यालय को खेल जगत में नई पहचान भी मिलेगी। प्रेसिडेंट डॉ. राजीव माथुर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।
रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत  ने कहा, “माधव विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों को समान प्राथमिकता देता है। यह आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
खेल विभाग के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और फिटनेस के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
प्रतियोगिता के सेक्रेटरी  डॉ. भरत चौधरी  ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और खिलाड़ियों के ठहरने, खानपान और अभ्यास की विशेष व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर वाइस प्रेसिडेंट डॉ राजीव माथुर, रिसर्च निदेशक डॉ. पवन कुमार , अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. महेंद्र सिंह परमार व परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश महावर  सहित विभिन्न संकायों के सदस्य सहित छात्र छात्रा मौजूद रहे।

विशाल जागरूकता का साक्षी बना माधव विश्वविद्यालय- विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड व विशेष शिक्षा विभाग ने मिलकर रचा पर्यावरण चेतना का अध्याय 


आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल)

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर माधव विश्वविद्यालय एक भव्य व ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बना जब राष्ट्रीय सेवा योजना,भारत स्काउट एंड गाइड व विशेष शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वी संरक्षण को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय चेतना का केंद्र बना, बल्कि विद्यार्थियों में जिम्मेदारी का बीज भी बोया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ भावेश कुमावत ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और सभी से पौधारोपण करने की अपील की।

विश्वविद्यालय के अकादमिक डीन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र परमार ने "जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल" पर अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार हम छोटे कदमों से बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
एनएसएस निदेशक डॉ. देवेंद्र मुजाल्दा ने विश्व पृथ्वी दिवस के ऐतिहासिक संदर्भों और वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से प्रकृति के प्रहरी बनने का आह्वान किया।
  विशेष शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम कुशवाहा ने पृथ्वी मां के संरक्षण हेतु समर्पण भाव जगाने का संदेश दिया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
वहीं कृषि विभाग की विशेषज्ञ डॉ. रुचिता कोटड़िया ने "जैविक खेती" की संकल्पना को सजीव करते हुए रसायनमुक्त कृषि की अनिवार्यता को रेखांकित किया।
डॉ. संगीता ने ई-वेस्ट प्रबंधन की जटिलता को सरलता से समझाया और जागरूकता की अलख जगाई। वहीं डॉ. मुहर्रम अंसारी ने स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में "सौर ऊर्जा" के महत्व पर जोर देते हुए इसके दैनिक जीवन में उपयोग के आसान उपाय बताए।
कार्यक्रम का सफल संचालन और समन्वयन सहायक प्राध्यापक पठान तोफीक खान ने किया। समापन सत्र में डॉ. रेणुका ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, विभागीय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पृथ्वी संरक्षण की शपथ ली और वृक्षारोपण कर धरती मां के प्रति अपने दायित्व को मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर डॉ. अवनिया मिश्रा, मयंक अवस्थी, अजय कश्यप, श्रेय खटक, मनोज कुमार सर सहित विशेष शिक्षा विभाग के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Monday, April 21, 2025

पीएम श्री विद्यालय में जल पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित



फुलेरा (हेमन्त शर्मा) पीएम श्री विद्यालय फुलेरा में जल पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्याता मुकेश कुमार सोनी ने प्रतियोगिता के नियमों और विषयों के बारे में जानकारी दी।

चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के महत्व और इसके लिए आवश्यक कदमों पर अपने विचार व्यक्त किए।

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उनके कार्यों का प्रदर्शन विद्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

पीएमश्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राउमावि में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए



फुलेरा (हेमन्त शर्मा) पीएमश्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राउमावि फुलेरा में  शिक्षाविद्  शक्ति सिंह के सानिध्य में भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य  मयंक कुमार शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों से अपील की कि वे पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने में सहयोग करें।
शिक्षाविद्  शक्ति सिंह ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम पक्षियों और अन्य बेजुबान जीव-जन्तुओं के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था करें। इस दौरान प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा, व्याख्याता मुकेश कुमार सोनी, विनोद कुमार वर्मा, विष्णु पंचौली और महेश प्रधान सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...