Monday, May 25, 2020

अमरसर मर्डर: चुनाव में किया वादा सरपंच को पड़ा भारी, देनी पड़ी जान...


  • पट्टा देने का किया था वादा नहीं देने पर आरोपी ने की हत्या
  • आरोपी हत्या के लिए कई दिनों से कर रहे थे रैकी
  • जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में सफल ऑपरेशन



उन्नति एक्सप्रेस
क्राइम रिपोर्टर
प्रमोद शर्मा
जयपुर। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के अमरसर ग्राम के सरपंच ओम प्रकाश सैनी की कुछ दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके चलते जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दास शर्मा के निर्देशन में चार आरपीएस 18 एसएचओ और 23 पुलिसकर्मियों सहित टीम गठित की गई थी। गौरतलब है कि जयपुर ग्रामीण में सरपंच ओमप्रकाश सैनी की गोली मार हत्या मारपीट का बदला लेने के लिए की गई थी। जयपुर रेंज आइजी एस सेंगाथिर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के मामले में शूटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनके तीन साथियों की और तलाश है। उन्होंने बताया कि 18 मई की रात करीब सवा आठ बजे सरपंच ओमप्रकाश सैनी की हत्या की गई। परिजनों ने सरपंच का गांव के 23 लोगों से विवाद होना बताया था।
पुलिस के सामने इन 23 लोगों की कुंडली खंगालने के साथ शार्प शूटरों का भी सुराग लगाना था। पुरे प्रकरण की जांच में सामने आया कि पांच छह माह पहले अमरसर निवासी संतु मीणा गुलशन का सरपंच से विवाद हुआ था। सरपंच ने चुनाव लड़ते समय पट्टे देने का वादा किया था। लेकिन पट्टे नहीं दिए। इसके चलते संतु मीणा ने सरपंच के साथ अभद्रता की। तब सरपंच ने लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी। तब ही उसने देख लेने की धमकी थी। हालांकि एसएमएस अस्पताल से छुट्टी होने के बाद संतु सरपंच को ठिकाने लगाने की साजिश रचने में लग गया था। वह गांव भी चोरी छिपे जाता था।
गैंग के सरगना को बताई घटना
एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि संतु बनीपार्क निवासी हिमांशु जांगिड़ की गैंग का पहले से सदस्य है। उसने हिमांशु को सरपंच ओमप्रकाश के संबंध में बताया। तब गैंग के सदस्य मार्च में अलवर के पाराशर धाम पर गैंग ने हत्या की साजिश के लिए मीटिंग रखी। यहां पर गैंग के सदस्य गुलशन, मुकेश जाट, राकेश यादव को सरपंच की रेकी करने का काम सौंपा। संतु, हिमांशु और बंटी शर्मा ने हथियार वाहन जुटाने की व्यवस्था की। हरियाणा की एक गैंग से पांच पिस्टल मंगवाई गई और आरोपी दो बाइक पर आए और सरपंच की हत्या कर फरार हो गए।
मार्च से अब तक छह फायरिंग की घटना कर चुके
एडिशनल एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी मार्च से अब तक छह बार फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके। गैंग के खिलाफ कई अपराधिक वारदात करने के मामले दर्ज हैं। इनमें कई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। आरोपी सबसे बड़ी गैंग बनने फिराक में बात-बात में गोलियां चलाती है।
इनको किया गिरफ्तार
- बनीपार्क स्थित इन्द्रा कॉलोनी निवासी हिमांशु जांगिड़ उर्फ जहांगीर
-
सीकर के श्रीमाधोपुर स्थित लिसाडिया निवासी राकेश यादव
-
मूलत: श्रीमाधोपुर हाल अमरसर निवासी गुलशन शर्मा
-
अमरसर स्थित लखावाली ढाणी निवासी मुकेश जाट


Saturday, May 23, 2020

किसान का बेटा बना कोरोना वारियर्स


गोकुलपुरा के कानाराम कुमावत के ऊपर अस्पताल से निकलने पर की पुष्पवर्षा
जोबनेर। कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत खेजड़ावास के गोकुलपुरा गांव निवासी नर्सिंग ऑफिसर कानाराम कुमावत पुत्र हनुमान सहाय दम्बीवाल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी अस्पताल में बने स्पेशल कोरोना वार्ड में लगातार अपनी सेवाएं देकर सम्मानित हुए है। कानाराम कुमावत को कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवायें पूरी की है और जब वो अस्पताल से बाहर आये तो अस्पताल को कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा करके समस्त स्टाफ को सम्मानित किया। कानाराम कुमावत का कहना है कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना वारियर्स बनकर देश सेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य है, मैं खुशनसीब हूं कि ऐसे समय में देश की सेवा करने का मौका मिला। उन दिनों में जब भी परिजनों के कॉल आते थे वो चिंता करते थे तो वीडियो कॉलिंग पर बात करके उनका हौसला बढ़ाता था। मैं सभी ग्राम वासियों से निवेदन करता हूं कि घर में रहिए सुरक्षित रहिए। कोरोना हारेगा हम जीतेंगे इसी संकल्प के साथ में अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूं।

Friday, May 22, 2020

नांगल जैसा बोहरा में कोरोना वारियर्स योद्धाओं का किया गया सम्मान

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
कोरोना को हराने के लिए जनता को जागरूक रहने का दिया संदेश
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान

जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अब्दुल रऊफ भाई कुरेशी के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स योद्धाओं का हौसला बढ़ाते हुए राजस्थानी साफा बंधवाया गया और पुष्प वर्षा की गई । कोरोना वीरों को स्मृति चिन्ह, मास्क और सेनेटाइजर भेंट स्वरूप दिए गए। कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिस स्टाफ, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पत्रकार बन्धु और क्षेत्र के समाजसेवी व अन्य कोरोना वीर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के समाजसेवी और कांग्रेसी नेता अब्दुल रऊफ भाई कुरेशी और उनकी टीम ने रखा। उनकी टीम के अन्य सदस्यों में रईस खान, इमरान खान, महबूब भाई झोटवाड़ा, मृत्युंजय उपाध्याय अब्दुल रहीम श्रवण कुमार प्रजापत राजू लाल कुमावत के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं में बनारसी देवी,शांति देवी, जमना देवी, स्नेहा, नेहा आदि उपस्थित रहे।

Thursday, May 21, 2020

महा तूफान अम्फान में जयपुर के भंवर लाल टांक ने आपदा वारियर्स के रूप में बनाई पहचान

  • आपदा निरीक्षक पद पर दे रहे सेवाएं
  • श्रेष्ठ कार्य के लिए कई बार हुए सम्मानित
  • जयपुर के हिंगोनियां निवासी है भंवर लाल


उन्नति एक्सप्रेस

हिंगोनियां। अम्फान चक्रवात दीघा के तट से बुधवार को टकराया। टकराने के साथ की भीषण चक्रवात अम्फान ने अपना विकराल रूप दिखाया और भारी तबाही मचायी। चक्रवात को देखते हुए बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई हैं। पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ की टीमों सहित देश की तीनों सेनाएं भी एक्टिव मोड में हैं। पश्चिमी बंगाल में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की कुल 19 टीमें तैनात की गई हैं साथ ही 4 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है।
भंवर लाल टांक
कोलकाता, पश्चिमी बंगाल के कोटाई ब्लॉक में तैनात जयपुर के हिंगोनिया निवासी व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, कोलकाता में निरीक्षक पद पर सेवाएं द रहे भंवरलाल टाक ने कुछ तस्वीरें और वीडियो भेज कर वहां की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हम लोगों को कोस्टल इलाके में तूफान के बारे में जागरूक करने के साथ ही, वहां से लोगों को शिफ्ट भी कर रहे हैं। यहां से कुछ इलाकों को खाली करा लिया गया है । जान माल का नुकसान कम से कम हो इसलिए सभी तरह के बचाव कार्य किए जा रहे हैं। यह जयपुर शहर के लिए गर्व की बात है कि ऐसे भयंकर तूफान में जयपुर निवासी सेवा में लगकर लोगों की जान बचाने की मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इरादे हो बुलंद तो तकदीर बना करती है, हर मेहनतकश इंसान को मंजिल अवश्य मिला करती है। इन्हीं पंक्तियों को साकार किया है राजस्थान प्रदेश के जयपुर शहर के एक छोटे से ग्राम हिंगोनियां के निवासी जगन्नाथ टांक के पुत्र भंवरलाल टांक ने। जिन्होंने वीर प्रसूता अपने ग्राम हिंगोनिया की पहचान पूरे भारतवर्ष में आपदा वॉरियर्स के रूप में बनाई है। भंवर लाल अपनी सेवाएं आपदा वॉरियर्स के रूप में निरीक्षक के पद पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कोलकाता में दे रहे हैं। टाँक वर्तमान में पश्चिम बंगाल में आए तूफान में कोटांई ब्लॉक में वॉरियर्स के रूप में तैनात है। उनके द्वारा आसपास के इलाके में लोगों को तूफान के बारे में जागरूकता व बचाव दल के साथ लोगों का साइक्लोन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है जिससे जान-माल का नुकसान कम से कम हो। भंवरलाल द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की प्रत्येक सदस्य टीम का नेतृत्व किया जाता है।

पूर्व में भी उनके द्वारा कोलकाता ब्रिज हादसा, बुलबुल तूफान, फैनी तूफान, सिक्किम में भू-स्खलन व रासायनिक आपदाओं में त्वरित कार्रवाई के साथ कुशल नेतृत्व में अपनी पहचान बनाई है। इनको महानिदेशक द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर कई बार सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस में भी जरूरतमंद की हर संभव मदद करने में अपना दायित्व निभाया है। भंवरलाल की इस उपलब्धि को ग्रामीण बंधुओं ने भी सराहा है, साथ ही उनके साथीगण ने भी फोन व सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...