Thursday, May 21, 2020

हे जननी, आप निर्भय रहना क्योंकि आपकी मदद के लिए निर्भया स्क्वाॅड है...

  • गर्भवती महिलाओं की निर्भया स्क्वाॅड कर रही हर संभव मदद
  • नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में बन रही रूपरेखा
  • कोरोना को हराने के साथ हर संभव मदद का उठाया बीड़ा


उन्नति एक्सप्रेस
क्राइम रिपोर्टर
प्रमोद शर्मा

जयपुर। पूरा विश्व कोरोनावायरस की माहवारी से लड़ रहा है। जयपुर कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम निरंतर कोरोना के खिलाफ अपनी जंग लड़ रही है। निर्भया स्क्वाड द्वारा लाॅकडाउन के तहत आमजन की हर संभव मदद की जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, पुरुष से लेकर महिलाओं तक निर्भया स्क्वाड की टीम निरंतर मदद कर रही है। इस क्रम में बुधवार को पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाॅड टीम ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में गर्भवती महिलाओं की कुशलक्षेम पूछकर आवश्यक चिकित्सा परामर्श एवं अन्य आपातकालीन समस्याओं का समाधान किया।
कोरोना महामारी के चलते कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए निर्भया स्क्वाड टीम वरदान साबित हुई है। निर्भया स्क्वाड ने लॉकडाउन और कर्फ्यू क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को बिना देरी और पास के तुरंत एंबुलेंस मुहैया करवाने और उन्हें समय से अस्पताल पहुंचने में हर संभव मदद की है। इसके लिए टीम ने एक सप्ताह में जयपुर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की डेढ़ हजार से ज्यादा गर्भवतियों का पंजीकरण किया। साथ ही उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन भी निर्भया टीम ने उपलब्ध करवाए हैं। निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि प्रारंभ में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के आंकड़े जुटाने के लिए उन्होंने पीएचसी, सीएचसी, महिला एवं बाल विकास, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की मदद ली।
इसके बाद डोर टू डोर जाकर निर्भया टीम ने गर्भवती महिलाओं के परिजनों से समझाइश करने के साथ स्वस्थ रहने के गुर बताये साथ ही टीम गर्भवती को बिना कोई पास के अस्पताल जाने की विशेष अनुमति दिलवाती हैं, ताकि समय पर इलाज मिले। ऎसे ही हर संभव प्रयास निर्भया टीम द्वारा किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...