Sunday, July 19, 2020

अगर-मगर, किंतु-परंतु कहना छोड़िए और रक्तदान कीजिए, जीवनरक्षक बनिये- निशा शर्मा

*रक्तदान-महादान का दिया संदेश
*शिविर का आयोजन संस्था अध्यक्षा निशा शर्मा   द्वारा किया गया
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
आज रविवार 19 जुलाई 2020 को मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान के तत्वावधान में झोटवाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत मंढा-भोपावास के ग्राम लालपुरा में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने कोरोना संकट काल मे ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी को देखते हुए संस्थान द्वारा यह कदम उठाया गया जिसके तहत यह रक्तदान शिविर लगाया। शिविर के बारे में बताते हुए अध्यक्षा निशा शर्मा ने मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव व उनकी समस्त टीम को इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही निशा शर्मा ने सभी युवाओं,महिलाओं व ग्रामवासियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया और 107 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर की सफलता के लिए शांति ब्लड बैंक को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निशा शर्मा ने डॉ कालूराम चोपड़ा और उनकी टीम का भी आभार जताया और संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान व तुलसी का पौधा सम्मानस्वरूप दिया,  साथ ही कार्यक्रम की अभूतपूर्वक सफलता और सहयोग के लिए मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव का भी संस्थान द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सरपंच महेन्द्र यादव ने शिविर में रक्तदाता युवाओं व महिलाओं को धन्यवाद दिया और समाजसेवा के जज्बे के लिए समस्त ग्रामपंचायत का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बालमुकुंदाचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महाराज ने देश मे चल रही इस विपत्ति में लोगों की समाजसेवा की भावना के लिए सराहना की और निरन्तर इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा द्वारा महाराज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया साथ ही स्मृति स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में भारतीय अटल सेना(राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु जादौन प्रदेशाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा, उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, बाल कलाकार विदुषी राज शर्मा, मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव,उपसरपंच गोपाल वर्मा,सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच मुकेश वर्मा,सहकारी समिति उपाध्यक्ष छीतरमल झाजडा,मांचवा सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा, समाजसेवी नवीन कुमार बूरी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...