Sunday, July 26, 2020

कारगिल हीरो का सम्मान करना भी हमारे लिए किसी सम्मान से कम नही- निशा शर्मा

*कारगिल विजय दिवस व कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
*कारगिल हीरो व एकमात्र जीवित महावीर चक्र प्राप्त करने वाले कैप्टन दिगेन्द्र कुमार को किया सम्मानित
*जोबनेर पंचायत समिति के कोरोना वॉरियर्स का भी किया सम्मान
*मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान ने किया कार्यक्रम का आयोजन
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जोबनेर में मनाया गया कारगिल  विजय दिवस और कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह- मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा आज 26 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस और कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल हीरो महावीर चक्र विजेता कैप्टन दिगेन्द्र कुमार का संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा व पूर्व कालख सरपंच पेमाराम सेपट ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इंडियन आर्मी के सबसे खतरनाक कोबरा कमांडो में से एक दिगेन्द्र कुमार सिंह ने कारगिल में अदम्य साहस और वीरता का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिस पर हिन्दुस्तान को आज भी गर्व है और आने वाली कई पीढ़ियां इनकी बहादुरी से प्रेरित होंगी। दिगेन्द्र कुमार ने पाकिस्तान के 48 फौजी मारे और पाक मेजर अनवर खान का सिर काटकर तिरंगा फहरा दिया। कैप्टन दिगेन्द्र कुमार ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान उनकी टीम ने देश को पहली विजय दिलाई जिसके बाद सम्पूर्ण कारगिल युद्ध को जीता गया, इस युद्ध के दौरान उन्हें सीने पर तीन गोलियां भी लगी और उनके नौ साथी वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला भारत माँ की रक्षा का इसलिए हीरो बना और देश के हर व्यक्ति को अवसर मिलने पर वह भी हीरो की जैसे कार्य कर सकते है जैसे कोरोना आपदा में सभी नागरिकों ने अपने कर्तव्य का पालन किया और देशभक्ति का परिचय दिया। संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने इस अवसर पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि कारगिल हीरो का सम्मान करना भी अपने आप में एक सम्मान है और उन्होंने सभी कोरोना वॉरियर्स तथा कैप्टन दिगेन्द्र कुमार का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया। कोरोना वॉरियर्स के रूप में जोबनेर नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद जाजोरिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघी,पूर्व सरपंच कालख पेमाराम सेपट, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा,मंढा- भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव, समाजसेवी रूप नारायण जुंजाडिया, अशोक ओला,लालचंद कुमावत,राजेन्द्र नागा, मुरलीपुरा गौशाला अध्यक्ष गोपाल घासिल, उपाध्यक्ष राम लाल नेतवाल, नवीन कुमार बूरी,दुर्गालाल कुमावत, बुद्धिप्रकाश चौपड़ा आदि का साफा पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र व तुलसी का पौधा देकर कोरोना आपदा में उनके द्वारा की गई जनसेवा के प्रति आभार प्रकट किया गया

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...