Friday, June 11, 2021

वेक्सीनेशन- तीसरी लहर को निमंत्रण दे सकती है युवाओ की जबरदस्त भीड़


  --18+ वेक्सिन का आज विशेष अभियान,हर सेण्टर पर नियमो की उडी धज्जिया

   --सुबह से लगी लम्बी कतारे,तेज गर्मी में निर्भया टीम ने किया छाया व पानी का इंतजाम

--कस्बे में 1500 से अधिक युवाओं के लगी डोज

उन्नति एक्सप्रेस
फुलेरा (हेमन्त शर्मा)
   प्रदेश में चल रहे कोरोना महामारी से बचाव हेतु जरुरी टीकाकरण अभियान में आज जयपुर जिले में कल जारी हुए कलक्टर के आदेश के अनुसार फुलेरा में 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए वेक्सिन का एक दिवसीय विशेष अभियान चला जिसमे जिले में 1 लाख व फुलेरा में एक हजार पांच सौ टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया । हॉस्पिटल प्रभारी डॉ महेश कड़ेल ने बताया कि सामुदायक  स्वास्थ्य केन्द्र में एक हजार व 500 का रेलवे हॉस्पिटल टीकाकरण किया गया । 
आदेश की सुचना के बाद जेसे जेसे लोगो को इसकी जानकारी मिली उसके बाद सुबह से ही वेक्सिनेशन को लेकर लोगो में भारी उत्साह नजर आ रहा था ,ओर लोगों का आना लगातार जारी रहा,ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, वही गाइडलाइन की सरेआम धज्जिया उडती नजर आ रही थी,कही ये जमा भीड़ प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण न दे दे । इस समय प्रचंड गर्मी का दौर जारी है और कड़ी धुप में कोई उचित व्यवस्था न होने से लोगो को तपती धुप में लम्बी कतारों में लगने पर मजबूर होना पड़ा ,महिलाओ सहित युवाओ की भीड़ देखि गई ,सरकार द्वारा इस प्रकार की घोषणा से अचानक भीड़ जमा हुई जिससे तमाम वेक्सिन सेण्टर की वेवस्थाए निराधार साबित होती नजर आई .लोगो का कहना है की इस प्रकार की वयवस्था से ये महामारी और बढ़ने का डर है लाइन में कोई निश्चित दुरी नहीं है ,कई जगह लोग तपती गर्मी में पीने के पानी को तरसते रहे ,प्रशासन की और से कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं,लेकिन तेज धूप,भीषण गर्मी व भारी भीड़ को देखते हुए फुलेरा की निर्भया टीम के पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज आहूजा व सदस्यों ने छाया व पानी की वेवस्था कर युवाओ को राहत दी । वही जिन्होंने वेक्सिन लगवाई उनके चहरे पर ख़ुशी नजर आरही थी । .राज्य सरकार को आगामी दिनों में इस प्रकार की गलती प्रदेश के लिए भारी नुकसान को बुलावा दे सकती है ,राज्य में अनलॉक के तीसरे दिन ही सभी प्रकार के नियमो की धज्जिया उडती हुई नजर आ रही थी ।

Tuesday, June 8, 2021

रक्तदान शिविर में शिक्षाविद् डॉ. बलवंतसिंह चिराना ने 22वीं बार किया रक्तदान

*कोरोना के बीच रक्तदान करने उमड़े युवा*

 *214यूनिट रक्त संग्रहित*


  उन्नति एक्सप्रेस/राकेश स्वामी

*खिरोड़*
खिरोड़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चिराणा में मंगलवार को सीताराम मेवादेवी विश्राम गृह में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत व सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रतापसिंह शेखावत ने किया। कोरोना काल में पहली बार चिराना में लगे रक्तदान शिविर में युवाओं का गजब उत्साह देखने को मिला। शिविर में आई 2 टीमों ने कुल 214 यूनिट रक्त संग्रहण किया। मुख्य अतिथि नवलगढ़ एसडीएम दमयंती कंवर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। एसडीएम दमयंती कंवर ने रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने कहा कि रक्तदान करना किसी तीर्थ से कम नहीं है। 
शिविर में शिक्षाविद डॉ. बलवंतसिंह चिराना ने भी रक्तदान किया।
 फाउंडेशन के अंकित शर्मा, करणवीरसिंह व अंकित पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद तेजस छींपा, अरविंद जोया, राजू गुर्जर, विनोद पारीक, रक्तदाता बीएल मील, नरेंद्रसिंह शेखावत, श्रीराम जांगिड, बाबूलाल पारीक, नरपतसिंह बारवा, मुकेश अग्रवाल, राजवीर सिंह, अमरीष मीणा, राजेंद्र सैनी डीलर, हनी सिंह, बाबूलाल सैनी, अशोक शर्मा चिड़ावा, कालू सैनी, राकेश कल्याण, इलियास गौरी, श्यामसुंदर जांगिड़, राकेश चेजारा, सुरेंद्र तंवर, दिनेश ओलखा, मुकेश सैनी दादा, महेंद्र छिनवाल, राकेश भाटलिया, संदीप सैनी, शक्तिसिंह शेखावत, सुनील वर्मा, अमित पारीक समेत काफी लोगों ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।


फोटो केप्सन...
चिराना में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करतीं नवलगढ़ एसडीएम दमयंती कंवर।


चिराना में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं की हौसलाफजाई करती नवलगढ़ एसडीएम दमयंती कंवर।


चिराना में आयोजित शिविर में रक्तदान करते शिक्षाविद डॉ. बलवंतसिंह चिराना।

वैष्णों देवी धाम में आग का तांडव,धुएं के गुबार से ढक गया माता का दरबार

लखनऊ/कटरा -: उन्नति एक्सप्रेस✍️

माता वैष्णो देवी के दरबार में कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक लगी आग ने तांडव मचाया। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया गया। बता दें कि जहां आग लगी उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है, आग की लपटें भैरों घाटी तक दिखाई दीं। जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास आज दिन में काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर विंग के जवानों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल नुकसान के बारे में अभी तक श्राइन बोर्ड की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
*लाखो रुपये का हुआ नुकसान* -: कालिका भवन में आग लगने की जानकारी मिलते ही कटरा में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी को माता के भवन की चिंता सता रही थी। जैसे ही लोगों को पता चला कि आग पर काबू पा लिया गया है, माता के भक्त जयकारे लगाने लगे। गौरतलब है कि मार्च महीने से कोरोना महामारी के चलते सुस्त पड़ी वैष्णो देवी यात्रा में कोरोना कर्फ्यू हटते ही इजाफा होने लगा है। मई में जहां एक हजार से-डेढ़ हजार भक्त मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे, वहीं जून में रोजाना का आंकड़ा दो से तीन हजार के बीच पहुंच गया है। इससे धर्मनगरी में रौनक बढ़ने लगी है वहीं, कारोबारियों के चेहरों पर भी खुशी लौटने लगी है।

Monday, June 7, 2021

महिला सशक्तिकरण विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन



उन्नति एक्सप्रेस -: शेखावाटी ब्यूरो हेड हरीश शर्मा

चूरू -: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीतसिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल द्वारा सोमवार को राजकीय श्री बृजलाल बुधिया बालिका उच्च माध्यिमक विघालय, रतननगर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बाल विवाह रोकथाम व महिला सशक्तिकरण पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि राजस्थान में बच्चों की छोटी उम्र में शादी की कुरीति को रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 लागू किया गया है जिसमें लड़के की आयु 21 वर्ष से कम है और लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है तो वे विवाह योग्य नहीं है। यदि विवाह के समय लड़का या लड़की दोनों में से कोई विवाह योग्य उम्र का नहीं है, तो ऎसा विवाह बाल विवाह होने से अपराध माना गया है। बाल विवाह को किन परिस्थितियों में शून्य प्रभावहीन माना जायेगा, इसके बारे में बताया गया कि अवयस्क बालिका से विवाह करने वाले व्यक्ति, बाल विवाह करवाने वाले व्यक्ति या उत्प्रेरित करने वाले व्यक्ति, बाल विवाह को प्रोत्साहन या अनुमति देने वाले, बाल विवाह में शामिल होने वाले पंडित,नाई, बाराती, अतिथि, बैण्डवाले, खाना बनाने वाले, टेण्ट वाले (जब तक कि वह साबित न करे दें कि बाल विवाह उसकी जानकारी में नहीं था) को सजा हो सकती है। बाल विवाह किस प्रकार समाज एवं राष्ट्र, बेमेल विवाह, परिणिति तलाक, छोटी उम्र में वैधव्य, छोटी उम्र में मां बनना, शिक्षा, कार्यकुशला एवं आत्मनिर्भरता का अभाव, शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर पीढी का जन्म, वैवाहिक जीवन में तनाव आदि दुष्परिणामों को जन्म देता है। 
महिला सशक्तिकरण के जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि भारत में नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में महिला शिक्षा देश के समग्र विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शिक्षित महिलाएं न केवल अपनी बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि अपने परिवार को बेहतर मार्गदर्शन भी प्रदान करती है। उपस्थित महिलाओं को महिला अधिकारों एव कानूनों की जानकारी दी जाकर उन्हें प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता व पीड़ित प्रतिकर स्कीम के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

नागरिक परिषद के सामूहिक विवाह प्रकल्प का श्रीगणेश इसी वर्ष से


उन्नति एक्सप्रेस -: हरीश शर्मा/आकाश झुरिया 
  
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद द्वारा सामूहिक विवाह प्रकल्प का श्रीगणेश इसी वर्ष से किया जाएगा। यह जानकारी परिषद के केन्द्रीय सचिव सीए राजेन्द्र व्यास तथा केन्द्रीय उपाध्यक्ष अशोक चूड़ीवाला (दोनों कोलकाता में) ने दी। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा लक्ष्मणगढ़ में संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों में अब असमर्थ परिवारों के लिए सामूहिक विवाह का प्रकल्प और जुड़ जाएगा। हर वर्ष देवोत्थान एकादशी के दिन ग्यारह जोड़ों का विवाह कराया जाएगा जिसका खर्च परिषद वहन करेगी। इनमें एक जोड़ा माता तुलसी और शालीग्राम जी का होगा जबकि शेष दस युगल लक्ष्मणगढ़ नगर व तहसील क्षेत्र के असमर्थ परिवारों के होंगे। उन्होंने अवगत कराया कि सामूहिक विवाह के लिए किसी भी जाति का असमर्थ परिवार अपना पंजीयन करा सकता है। यह पंजीयन परिषद के लक्ष्मणगढ़ स्थित कार्यालय में 30 सितम्बर 2021तक करा लेना होगा । यदि इस तिथि से पहले ही पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो गये तो पंजीयन बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा या महामारी का प्रकोप होने पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विष्णु भूत तथा सचिव सुभाष जोशी ने बताया कि प्रत्येक विवाह में वर एवं वधू पक्ष के 25-25 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
 उन्होंने जानकारी दी कि परिषद द्वारा विवाह दिवस के खर्च के साथ-साथ वधू को शगुन स्वरूप दिये जाने वाले सामान का व्यय भार भी वहन किया जाएगा। परिषद के इस सामूहिक विवाह प्रकल्प के सम्बन्ध में संरक्षक राजकुमार पारीक, उपाध्यक्ष एवं अर्जुन अवार्डी सुरेश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निशान्त गोयनका, सचिन झांकल, साज़िद खिलजी तथा बिलाल खत्री ने सोमवार को उप खण्ड अधिकारी डॉ.कुलराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण झोरड़, नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरैशी तथा पालिका के उपाध्यक्ष बनवारी लाल पाण्डे से मुलाकात की और उन्हें प्रकल्प के बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

15 आईपीएस का हुआ तबादला, कहीं राजनीतिक दबाव तो नही तबादलों के कारण ?

सिरोही, नागौर, प्रतापगढ़ व सवाईमाधोपुर एसपी के साथ कुल 15 आईपीएस का हुआ तबादला*

बड़ा सवाल-कहीं राजनीतिक दबाव तो नही तबादलों का कारण ?

--चारों एसपी पिछले कई दिनों से थे विवादों में, नेताओं ने खोल रखा था मोर्चा

--अफसर-नेता टकराव में कुछ दिनों में हो सकते है और भी तबादले




उन्नति एक्सप्रेस/ भंवर सिंह

जयपुर। राजस्थान सरकार में एक बार फिर मंत्री-नेता और ब्यूरोक्रेट्स में हुई चल रही तनातनी चर्चा का विषय बन गयी है।  कुछ अफसरों का खुलकर विरोध हो रहा है जिसका नतीजा भी सोमवार को देखने को मिला। राजस्‍थान में एक बार फिर मंत्री-नेता और ब्यूरोक्रेट्स के आमने-सामने होने का नतीजा तबादलों के रूप में सामने आ रहा है। सोमवार 7 जून को राजस्थान सरकार के आदेशों से राज्य के 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ अजमेर भेजा गया है वही नागौर एसपी श्वेता धनकड़ को जयपुर कमिश्नरेट में ट्रेफिक में लगाया गया है इसके अलावा सवाईमाधोपुर एसपी सुधीर चौधरी को राजसमन्द एसपी लगाया गया है तथा प्रतापगढ़ एसपी चुनाराम जाट को सीआईडी सीबी में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य के 1 दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर और एसपी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के निशाने पर है और तबादलों का दौर आगे भी जारी रह सकता है। सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के खिलाफ स्थानीय विधायक का विरोध किसी से छुपा नही है वहीं सवाईमाधोपुर एसपी सुधीर चौधरी के खिलाफ भी स्थानीय नेताओं ने कई बार विरोध जताया है तथा नागौर एसपी के खिलाफ सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल ही रखा था। टकराव को टालने के कारण ही शायद इन आईपीएस का तबादला हुआ है जिसे रूटीन ट्रांसफर का नाम दिया जा सकता है।


*नेताओं और मंत्रियों से टकराने वाले अफसर हो जाते है तबादला नीति का शिकार*

मंत्रियों से भिड़ने वाले अफसरों पर अक्सर तबादले की गाज गिरती रही है। विवादों में रहने वाले अफसरों का तबादला कर दिया जाता है और अभी कई तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जनप्रतिनिधि अफसरों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं तो कई बार सोशल मीडिया पर अफसरों को विरोध झेलना पड़ रहा है। कोई मंत्रीपरिषद की बैठक में अफसरों की शिकायत मुख्यमंत्री से कर रहा है तो कोई मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख रहा है। कोई डीजीपी से भी शिकायत कर रहा है। अफसरों और नेताओं के टकराव में पलड़ा हमेशा नेताओं का ही भारी रहा है।


*अभी ये अफसर है निशाने पर*


- धौलपुर एसपी केसर सिंह के खिलाफ बीजेपी के स्थानीय नेता, डीजीपी से मिल कर चुके हैं शिकायत

- सवाई माधोपुर एसपी सुधीर चौधरी के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने दर्ज कराया है विरोध

- एसपी जालोर के विरोध में मंत्री का बेटा, धरना तक दिया

- भरतपुर एसपी देवेंद्र सिंह स्थानीय सांसद पर हुए हमले में घिरे हुए है

- बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा के खिलाफ विधायक ने एनकाउंटर का उठाया है मामला

- कोटा ग्रामीण एसपी से स्थानीय जनप्रतिनिधि बताए जा रहे है नाराज

--प्रतापगढ़ एसपी चुना राम भी नेताओ के राडार पर थे

*कई कलेक्टर भी है इस सूची में शामिल*

--जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के लिए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दफ्तर से नहीं निकलने के आरोप लगाए हैं

--बूंदी कलेक्टर आशीष गुप्ता के खिलाफ मंत्री कई बार आरोप लगा चुके हैं

--बारां कलेक्टर राजेन्द्र विजय के थप्पड़ कांड पर विधायक भरत सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है 

--झुंझुनूं कलेक्टर यूडी खान पर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने फील्ड में नहीं जाने के आरोप लगाएं है

--प्रतापगढ़ कलेक्टर रेनू जयपाल से भी स्थानीय विधायक नाखुश है

--जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी के व्यवहार से मंत्री नाखुश, सीएम को लिख चुके हैं चिट्ठी


अफसरों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के विरोध में कोई खास क्षेत्र, उम्र, प्रमोटी या डायरेक्ट भर्ती की कैटेगरी भी नहीं है।  राज्य की सियासत मेंअफसरों और नेताओं के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है। पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन हर विवाद में जनप्रतिनिधियों का पलड़ा ही भारी रहा है।

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...