--18+ वेक्सिन का आज विशेष अभियान,हर सेण्टर पर नियमो की उडी धज्जिया
--सुबह से लगी लम्बी कतारे,तेज गर्मी में निर्भया टीम ने किया छाया व पानी का इंतजाम
--कस्बे में 1500 से अधिक युवाओं के लगी डोज
उन्नति एक्सप्रेस
फुलेरा (हेमन्त शर्मा)
प्रदेश में चल रहे कोरोना महामारी से बचाव हेतु जरुरी टीकाकरण अभियान में आज जयपुर जिले में कल जारी हुए कलक्टर के आदेश के अनुसार फुलेरा में 18 से 44 वर्ष के लोगो के लिए वेक्सिन का एक दिवसीय विशेष अभियान चला जिसमे जिले में 1 लाख व फुलेरा में एक हजार पांच सौ टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया । हॉस्पिटल प्रभारी डॉ महेश कड़ेल ने बताया कि सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में एक हजार व 500 का रेलवे हॉस्पिटल टीकाकरण किया गया ।
आदेश की सुचना के बाद जेसे जेसे लोगो को इसकी जानकारी मिली उसके बाद सुबह से ही वेक्सिनेशन को लेकर लोगो में भारी उत्साह नजर आ रहा था ,ओर लोगों का आना लगातार जारी रहा,ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, वही गाइडलाइन की सरेआम धज्जिया उडती नजर आ रही थी,कही ये जमा भीड़ प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण न दे दे । इस समय प्रचंड गर्मी का दौर जारी है और कड़ी धुप में कोई उचित व्यवस्था न होने से लोगो को तपती धुप में लम्बी कतारों में लगने पर मजबूर होना पड़ा ,महिलाओ सहित युवाओ की भीड़ देखि गई ,सरकार द्वारा इस प्रकार की घोषणा से अचानक भीड़ जमा हुई जिससे तमाम वेक्सिन सेण्टर की वेवस्थाए निराधार साबित होती नजर आई .लोगो का कहना है की इस प्रकार की वयवस्था से ये महामारी और बढ़ने का डर है लाइन में कोई निश्चित दुरी नहीं है ,कई जगह लोग तपती गर्मी में पीने के पानी को तरसते रहे ,प्रशासन की और से कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं,लेकिन तेज धूप,भीषण गर्मी व भारी भीड़ को देखते हुए फुलेरा की निर्भया टीम के पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज आहूजा व सदस्यों ने छाया व पानी की वेवस्था कर युवाओ को राहत दी । वही जिन्होंने वेक्सिन लगवाई उनके चहरे पर ख़ुशी नजर आरही थी । .राज्य सरकार को आगामी दिनों में इस प्रकार की गलती प्रदेश के लिए भारी नुकसान को बुलावा दे सकती है ,राज्य में अनलॉक के तीसरे दिन ही सभी प्रकार के नियमो की धज्जिया उडती हुई नजर आ रही थी ।