उन्नति एक्सप्रेस -: हरीश शर्मा/आकाश झुरिया
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद द्वारा सामूहिक विवाह प्रकल्प का श्रीगणेश इसी वर्ष से किया जाएगा। यह जानकारी परिषद के केन्द्रीय सचिव सीए राजेन्द्र व्यास तथा केन्द्रीय उपाध्यक्ष अशोक चूड़ीवाला (दोनों कोलकाता में) ने दी। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा लक्ष्मणगढ़ में संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों में अब असमर्थ परिवारों के लिए सामूहिक विवाह का प्रकल्प और जुड़ जाएगा। हर वर्ष देवोत्थान एकादशी के दिन ग्यारह जोड़ों का विवाह कराया जाएगा जिसका खर्च परिषद वहन करेगी। इनमें एक जोड़ा माता तुलसी और शालीग्राम जी का होगा जबकि शेष दस युगल लक्ष्मणगढ़ नगर व तहसील क्षेत्र के असमर्थ परिवारों के होंगे। उन्होंने अवगत कराया कि सामूहिक विवाह के लिए किसी भी जाति का असमर्थ परिवार अपना पंजीयन करा सकता है। यह पंजीयन परिषद के लक्ष्मणगढ़ स्थित कार्यालय में 30 सितम्बर 2021तक करा लेना होगा । यदि इस तिथि से पहले ही पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो गये तो पंजीयन बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा या महामारी का प्रकोप होने पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विष्णु भूत तथा सचिव सुभाष जोशी ने बताया कि प्रत्येक विवाह में वर एवं वधू पक्ष के 25-25 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि परिषद द्वारा विवाह दिवस के खर्च के साथ-साथ वधू को शगुन स्वरूप दिये जाने वाले सामान का व्यय भार भी वहन किया जाएगा। परिषद के इस सामूहिक विवाह प्रकल्प के सम्बन्ध में संरक्षक राजकुमार पारीक, उपाध्यक्ष एवं अर्जुन अवार्डी सुरेश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निशान्त गोयनका, सचिन झांकल, साज़िद खिलजी तथा बिलाल खत्री ने सोमवार को उप खण्ड अधिकारी डॉ.कुलराज मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण झोरड़, नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरैशी तथा पालिका के उपाध्यक्ष बनवारी लाल पाण्डे से मुलाकात की और उन्हें प्रकल्प के बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment