Monday, August 30, 2021

रागेश्वरी संगीत साथन द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ आयोजन

रागेश्वरी संगीत साथन द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। सितारवादक पं. चंद्रमोहन भट्ट के सानिध्य में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य सितार पर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति जैसे श्री कृष्ण गोविंद, अच्युतमकेशवम, मधुरत्क स्तोत्र आदि उनकी शिष्या, मंडली शिवानी पुरोहित, अर्चाना मंडली पुरोहित, रुमकी चटर्जी, सुभा कंवर, ज्योति सामरिया और नंदनी पपुवाल ने दी।

Thursday, August 19, 2021

आयो संवालियो सरकार, नीले पर होकर सवार


जन्मोत्सव पर सजा श्याम दरबार ,भजन रस गंगा में जमकर झूमे श्याम प्रेमी 
जयपुर 
रिपोर्ट नितेश शर्मा 
सावन माह के पावन महीने में राजधानी जयपुर में राधे म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में जयपुर के श्याम जगत के राधे म्यूजिकल ग्रुप के प्रसिद्ध संगीत कलाकार अंकित शर्मा के जन्मोत्सव पर भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया | हर वर्ष की भांति अंकित शर्मा ने बताया की बाबा की कृपा  से वह हर साल अपने जन्मोत्सव पर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाकर भजन रस गंगा का आयोजन करते आ रहे है उनका मानना है की आज के परिवेश में प्रभु के संकीर्तन से बड़ा कुछ नहीं और वह इसी प्रकार सादगी के साथ बाबा का गुणगान करते हुए अपना जन्मोत्सव मानते है ,कल आयोजित श्याम संकीर्तन में राजधानी जयपुर सहित श्याम जगत के प्रसिद्ध श्याम भजन प्रवाह्को ने बारी बारी से अपने मधुर स्वर से बाबा श्याम को रिझाया ,इस अवसर श्याम दरबार में विशेष नयनाभिरामी श्रंगार करके बाबा श्याम की दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई | श्याम संकीर्तन में मामराज अग्रवाल ,अखिल शर्मा ,राज राठोड ,मंजू शर्मा ,ज्योति शर्मा ,नीलम बाडोलिया ,अंजू शर्मा ,शरद शर्मा ,राहुल पारीक ,ओमप्रकाश ,रितु पाण्डेय ,सोनू शर्मा ,नितेश शर्मा आदि श्याम जगत के भजन प्रवाह्को ने अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम को खूब रिझाया , संकीर्तन में सेकड़ो की तादाद में श्याम भक्त कीर्तन का आनंद नाचते गाते हुए ले रहे थे ,इस अवसर पर आयोजक  राधे म्यूजिकल  ग्रुप की और से सभी कलाकारों का सम्मान माल्यार्पण कर ,स्म्रति चिन्ह भेट किये गये | आयोजन में अंकित शर्मा के जन्मोत्सव पर बाबा श्याम के दरबार जन्मदिन मनाया गया साथ ही सभी ने शर्मा को बधाई दी और सम्मानित किया |

Saturday, August 14, 2021

अनशन तीसरे दिन भी जारी, ग्रामीणों में आक्रोश, पंचायत राज चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

अनशन तीसरे दिन भी जारी

उपखंड अधिकारी सांभर लेक नही पहुंचे धरना स्थल पर

 ग्रामीणों में आक्रोश, पंचायत राज चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

उन्नति एक्सप्रेस/जयपुर

कुड़ियों का बास। उपखंड अधिकारी सांभर लेक के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण नाराज ग्रामीणों ने पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत मुख्यालय कुड़ियों का बास में पंचायत क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों द्वारा सरपंच रामकरण चांदीवाल के नेतृत्व में किया जा रहा अनशन तीसरे दिन भी भीषण गर्मी में भी जारी रहा। जोबनेर बिजली विभाग के आई एन मोहन पुनिया व जोबनेर थाना अधिकारी रामस्वरूप बैरवा मय जाब्ता पुलिस मौके पर पहुंचे। जिन्हें ग्रामीणों ने सरपंच चांदीवाल के साथ विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ इसके बाद स्वास्थ्य विभाग बनवारी कुड़ी ने अनशन कर रहे हैं सरपंच चांदीवाल का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तबीयत खराब होने पर मेडिकल शुरू किया गया। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि लिखित में समस्याओं का आश्वासन नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा और ग्रामीणों ने मिलकर यह भी निर्णय लिया कि आगामी संपूर्ण पंचायत क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार सरकारी महकमा होगा  इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार के शीशपाल कुड़ी, पूर्व सरपंच जगदीश वर्मा, वार्ड पंच सीताराम जाट, बंसी ककरालिया, प्रवीण सिंह नाथावत, कालूराम चांदीवाल, रामकुमार वर्मा, वार्ड पंच बाबूलाल जाखड रमेश कुमावत, पृथ्वी सिंह, शक्ति सिंह, रमेश वर्मा, पूर्ण सिंह, सुरजन सिंह, नानूराम वर्मा, समाजसेवी मांगीलाल बुनकर, चांद सिंह, कजोड़मल काला आदि उपस्थित रहे।

गाय को बचाने के चक्कर मे फुलेरा 108 ने खाई पलटी

यह लापरवाही कही पड ना जाये आमजन पर भारी

किसी के हताहत होने की सूचना नही ड्राईवर के मामूली चोटे आई

फुलेरा सीएचसी से रैफर मरीज लेकर जयपुर जा रही थी 108


बताया जा रहा है कि लगभग पांच लाख से अधिक किलोमीटर चल जाने तथा पूर्ण रूप से जर्जर हो जाने के बावजूद भी प्रशासन नही दे रहा है ध्यान

फुलेरा ✍🏼हेमंत शर्मा

जहाँ एक और राज्य व केन्द्र सरकार चिकित्सा सुविधा बेहतर बनाने की बडी बडी बाते कर रही है वही दूसरी और जर्जर हो चूकी 108 को लगातार काम मे लिया जा रहा है ऐसा नही हो सकता की प्रशासन को इसकी जानकारी नही है फिर भी इतनी बडी लापरवाही सोचने वाली बात है । लगता है कोई बडा हादसा हो जाने के बाद ही प्रशासन इस और अपना ध्यान आकर्षित करेगा। आज हुई उपरोक्त घटना को तो ड्राईवर शिशपाल ने अपनी सूझभूज से बडी हानी होने से बचा लिया ड्राईवर शिशपाल ने बताया कि जब मे रैफर मरीज को लेकर जयपुर जा रहा था तो अचानक से गायो का झूंड सामने आ गया  जिससे अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाडी पलटी खाकर पास ही बपे गड्ढे मे गिर गई । 108 मे ड्राईवर के अलावा कुल पांच लोग सवार थे।

Sunday, August 8, 2021

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान व एबीएस अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क जांच व परामर्श शिविर हुआ आयोजित

रूपनगढ़(अजमेर)
*निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का हुआ आयोजन*
*राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान व एबीएस अस्पताल के सहयोग से शिविर हुआ आयोजित* 
*सैंकड़ों ग्रामणों ने शिविर में कराई जांच*

रिपोर्टर-हेमन्त शर्मा
रुपनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत थल में निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान व एबीएस हॉस्पिटल दूदू के सहयोग से निशुल्क शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अजमेर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर किया। शिविर में अनेक विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों के लिए इस प्रकार का शिविर नहीं लगवाया गया हैं , परंतु राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अजमेर जिला मोर्चा अध्यक्ष पांचूलाल गुर्जर के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान में यह शिविर लगाया गया हैं, जिससे सैंकड़ों ग्रामीणों को फायदा होगा। शिविर में भामाशाह, जनाधार, डेयरी कार्ड जैसी योजनाओं के कार्ड होने पर उनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा वहीं जिन मरीजों के पास इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्ड नहीं है तो भी उन मरीजों का ऑपरेशन आधी रकम पर ही किया जाएगा।

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...