Sunday, August 16, 2020

रॉयल ग्रुप के रॉयल्स का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित


*सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है रॉयल ग्रुप
*संस्थापक रविन्द्र सिंह चिंडालिया ने शुरू किया था ग्रुप जो आज तीन हजार से ज्यादा सदस्यों वाला ग्रुप बन गया 
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
रविवार 16 अगस्त को रॉयल ग्रुप का स्नेह मिलन रखा गया। कार्यक्रम का आयोजन सिरसी रोड स्थित नीलम पैराडाइज होटल में रखा गया। कार्यक्रम में रॉयल ग्रुप के कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रुप की सामाजिक कार्यों की चर्चा हुई साथ ही ग्रुप को आगे बढ़ाने को लेकर विचारों का आदान प्रदान हुआ। कार्यक्रम के अवसर पर ग्रुप के संस्थापक रविन्द्र सिंह चिंडालिया ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रुप का उद्देश्य सर्व समाज के लिए हरसंभव सेवा कार्य करना है और इसके लिए उन्होंने ग्रुप के सभी सदस्यों का आव्हान भी किया। रविन्द्र सिंह चिंडालिया ने कहा कि रॉयल ग्रुप का मूल मंत्र है अपने लिए जिये तो क्या जिये, जीना सफल उसी का जो दूसरों के लिए जी सके है और उन्होंने सभी सदस्यों को भी इसे अपनाने को कहा। रॉयल ग्रुप ने हर विकट परिस्थितियों में लोगों की सेवा के कार्य किये है और आगे भी करता रहेगा।

Saturday, August 15, 2020

भारत भी ला रहा है कोरोना वैक्सीन, जल्द ही मिलेगी खुशखबरी

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को ख़ुशख़बरी, इंतज़ार ख़त्म आने वाली है कोरोना की वैक्सीन
----------------------------------------
मोदी ने बताया भारत में कोरोना वैक्‍सीन की तैयारी पूरी तेजी पर, वैज्ञानिक ऋषि मुनियों की तरह लगे हुए हैं
----------------------------------------
उन्नति एक्सप्रेस स्पेशल
● राहुल शर्मा की कलम से
जयपुर,
भारत में आज 74 वा स्‍वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। हालांकि कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों को राहत देने वाली खुश खबर देते हुए कहा कि भारत में कोरोना वैक्‍सीन की तैयारी पूरी तेजी पर है, वैज्ञानिकों के हरी झंडी दिखाते ही इसका उत्‍पादन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह लगे हुए हैं वे वैक्सीन बनाने के लिए बड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश को जल्द कोरोना वैक्सीन मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस पर यह खुश खबर देते हुए मोदी ने कहा कि भारत में तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में है। वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी और उसकी तैयारियां पूरी तरह तैयार है। तेजी से उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय के पास कम से कम समय में कैसे पहुंचे, उसका रूपरेखा भी तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमनें कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदला है। जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1400 से ज्यादा लैब हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ कुछ महीने पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। आज इन सभी में भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है। कोरोना के इस असाधारण समय में सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि 130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतेगा। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है। दुनिया भर के वैज्ञानिक, डॉक्टर्स और बड़ी बड़ी दवा कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। दुनिया की नजर भारत पर भी है क्योंकि भारत उन चंद देशों में शामिल है जो कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में आगे चल रहे हैं। देश में 30 कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। आपदा को अवसर में बदलने के अपनी सोच के क्रम में मोदी ने ऐलान किया कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्‍थ आईडी में समाहित होगी। पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें 'मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना के प्रभाव से बाहर निकालने की आज हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ शब्द नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है।

Friday, August 7, 2020

मानव सेवा ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है-निशा शर्मा

*बोयथावाला ग्राम पंचायत में हुआ कोरोना वॉरियर्स 
*मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा अनवरत जारी है झोटवाड़ा में कोरोना वीरों के सम्मान का सिलसिला
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा झोटवाड़ा क्षेत्र मे कोरोना योद्धाओं का सम्मान का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में शुक्रवार 7 अगस्त को ग्राम पंचायत बोयथावाला में समारोह का आयोजन किया गया। बोयथावाला में संस्थान ने सौ से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए संस्था की संचालिका और समाजसेविका निशा शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत बोयथावाला में जनसेवा करने वाली बहुत ही शानदार टीम है जिन्होंने संकट के समय हर असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की। उन्होंने आगे भी लोगों की इसी प्रकार सेवा करते रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया और कोरोना से अपने व अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखने की भी सलाह दी। सम्मान समारोह के दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पंचायत में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच सीताराम सैनी ने निशा शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कोरोना योद्धाओं की तारीफ भी की तथा संकट के समय कार्य करने वाले कोरोना वीरों का धन्यवाद भी दिया। उपसरपंच विकास चौधरी ने कोरोना से बचाव पर बात करते हुए कहा कि अभी बीमारी बढ़ रही है अतः सभी प्रकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सब लोगों को सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में आयोजक निशा शर्मा के साथ बोयथावाला सरपंच सीताराम सैनी,उपसरपंच विकास चौधरी,अतिथियों में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, संस्था उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, समाजसेवी नवीन बुरी, संतोष सामतानी, शोकिब अली, मो. इमरान खान,इरफान खान, रमेश चन्द सैनी, सोमवीर सोरण(108 एम्बुलेंस सेवा जिला प्रभारी), कनिष्ठ सहायक मुकेश शर्मा,पंचायत के समस्त वार्ड पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क,सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा।

शराब माफिया के खिलाफ नए थानाधिकारी जोबनेर की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

* शराब माफिया के खिलाफ जोबनेर थाना पुलिस की जोरदार धरपकड़ जारी
*नए थानाधिकारी हितेश शर्मा की लगातार दूसरे दिन सफल कार्यवाही
*अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी और वृताधिकारी सांभर राज कंवर के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को संचालित करने वाले माफिया के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान जोबनेर के नए थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। शराब माफिया के खिलाफ इस कार्यवाही में आज पुलिस टीम ने ....पव्वों के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार किए है।पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर अम्बेडकर भवन जोबनेर के पास व ज्योति विद्यापीठ झरना पर पुलिस टीम के पहुंचने पर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार दोनों जगह से संदेहास्पद व्यक्ति मिले जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने बिना लाइसेंस एक के पास 46 व दूसरे के पास से 41 देसी शराब के पव्वे जब्त किए। मौका परिस्थिति देखकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के नाम पूरनमल खटीक निवासी जोबनेर थाना जोबनेर व प्रकाश भोपा निवासी गणेशपुरा थाना खाटू है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने उक्त कारवाही के लिए पुलिस टीम हौसलाअफजाई हेतु नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

Thursday, August 6, 2020

सामाजिक सहयोग ही भारतीय संस्कृति का परिचायक है- निशा शर्मा


* मदर टेरेसा फाउंडेशन ने शुरू किया है कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान
*अभियान आज पहुंचा है पीथावास व हातोज ग्राम पंचायत में
*संस्था की संचालिका निशा शर्मा ने भी किये है लॉकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा जैसे कार्य
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दौरान जनसेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम अनवरत जारी है, इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत पीथावास व ग्राम पंचायत हातोज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा निशा शर्मा ने कहा कि संकट के समय एक दूसरे का सहयोग करना भारतीय संस्कृति की पहचान है और कोविड 19 के कहर से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है वहीं भारतीय संस्कृति ने हमे काफी हद तक बचा रखा है, परन्तु अभी यह संकट भागा नही है, हमे अभी भी जिम्मेदार ढंग से इसका मुकाबला करना है अतः हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी और अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, भामाशाह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी आदि के उत्साहवर्धन के लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान ने झोटवाड़ा में इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया है। सम्मान कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा और प्रतीक चिन्ह भेंट किये।कार्यक्रम में पीथावास सरपंच संतोष यादव, जिला पार्षद गिर्राज शर्मा,हातोज सरपंच श्रवणी देवी, समाजसेवी सीताराम यादव,अर्जुन सारण, भागीरथ चौधरी( वेलकम आईटीआई),भगवान सहाय प्रजापत,दोनों पंचायतों के वार्ड पंच, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अवैध शराब के खिलाफ जोबनेर पुलिस की कार्यवाही, 1 गिरफ्तार

*नए थानाधिकारी के आते ही पहली कार्यवाही
*अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी और वृताधिकारी सांभर राज कंवर के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को संचालित करने वाले माफिया के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान जोबनेर के नए थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में जोबनेर पुलिस टीम गठित की।पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर गुढाकुमावतान से बसेड़ी जाने वाली रोड़ पर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति खड़ा मिला जिसके हाथ में एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा था जो पुलिस टीम देखकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया,जिसके पास से पुलिस ने 37 पव्वे देसी शराब के जब्त किए। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उदय सिंह राजपूत बताया गया है जो गुढाकुमावतान का निवासी है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने उक्त कारवाही के लिए पुलिस टीम हौसलाअफजाई हेतु नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

Sunday, August 2, 2020

जीवनदाता रक्तमित्र बनिये, रक्तदान कीजिये-निशा शर्मा

*15 अगस्त को मांचवा पंचायत में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
*मांचवा व सबरामपुरा पंचायत के सयुंक्त तत्वाधान में होगा आयोजन
*मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा रखा गया है शिविर
*झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में रक्तदान शिविर लगाने का रखा गया है लक्ष्य
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर 
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत मांचवा व सबरामपुरा के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो मांचवा ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित होगा। आज रविवार 2 अगस्त को रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मांचवा व सबरामपुरा पंचायत में किया गया।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा निशा शर्मा ने रक्तदान के महिमा बताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। परोपकार करना वीरों का गहना है।  चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में तमाम तरक्की के बावजूद रक्त को किसी लैब, फैक्टरी या संस्थान में तैयार नहीं किया जा सकता है और न ही मनुष्य को जानवर का खून दिया जा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करते रहने से हार्टअटैक का खतरा 80 प्रतिशत कम हो जाता है। अतः निशा शर्मा ने सभी लोगों से जीवनदान देने वाले रक्तमित्र बनने की अपील की। कार्यक्रम में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, उपसरपंच रामफूल बूरी, सबरामपुरा सरपंच हनुमान सहाय मीणा, उपसरपंच मनभर चौधरी, दोनों पंचायतों के पंच, समाजसेवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...