Tuesday, July 28, 2020

जोबनेर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

 * जोबनेर थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी का अपराध के खिलाफ अभियान जारी
* एक पखवाड़े में ही दूसरी बड़ी कारवाही, इससे पहले 12 घंटे में ही कर चुके है चोरी की वारदात का पर्दाफाश
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी और वृताधिकारी सांभर राज कंवर के निर्देशन व जोबनेर थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में जोबनेर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर दी गयी दबिश में जुआरियों पर कार्यवाही की।रेलवे फाटक आसलपुर और चारणवास में दबिश देकर सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते 6 जनों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से जुआ उपकरण, ताश पत्ते और जुआ राशि बरामद की। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने उक्त कारवाही के लिए पुलिस टीम हौसलाअफजाई हेतु नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

Monday, July 27, 2020

जो बुरे वक्त में काम आए वही आपका अपना है- निशा शर्मा

*मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा किया गया कोरोना   योद्धाओं का सम्मान
* ग्राम पंचायत भम्बोरी * ग्राम पंचायत पचार में हुआ कार्यक्रम
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरोना वॉरियर्स सम्मान की अगली कड़ी में आज झोटवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भम्बोरी और ग्राम पंचायत पचार में लॉकडाउन के दौरान जन सेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, डॉक्टर, सफाईकर्मी व पंचायत कर्मियों द्वारा किये गए कार्यों का आभार प्रकट करते हुए सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अपने उदगार प्रकट करते हुए फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा ने कहा कि हमारी तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे बुरे वक्त में साथ देने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाया जा सके, उनका आभार प्रकट करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता था। सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए निशा शर्मा कहा कि जो बुरे वक्त में काम आता है वही अपना होता है और इन कोरोना योद्धाओं ने पूरे देश के बुरे वक्त में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों के लिए कार्य किया है इनका जितना आभार प्रकट किया जाए कम है। कार्यक्रम के गणमान्य व्यक्तियों में भम्बोरी में पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीनारायण बूरा, भम्बोरी सरपंच राजू देवी हरिजन, उपसरपंच मोहन लाल शर्मा,वी केयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी,प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा,समाजसेवी मदन यादव, सभी वार्ड पंच, पंचायत कर्मी आदि उपस्थित रहे वही पचार ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में सरपंच कमला देवी चौधरी, उपसरपंच फूलचंद गुसाईवाल,पूर्व सरपंच बंशीधर यादव,पूर्व सरपंच छीतरमल वर्मा,सहकारी समिति अध्यक्ष कानाराम जाट,समाजसेवी डॉ रामकरण जाट व वार्ड पंच दला राम यादव, पंचायत के अन्य पंच, औषधालय डॉ सरोज चौधरी और पंचायत कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, समाजसेवी नवीन बूरी व ग्राम पंचायत मंढा- भोपावास के ग्राम विकास अधिकारी जगदीश शर्मा की उपस्थिति भी रही।

Sunday, July 26, 2020

कारगिल विजय दिवस पर अपराजिता फाउंडेशन द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

*पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
*कारगिल विजय दिवस पर बगरू खुर्द में किया       गया रक्तदान
*अपराजिता फाउंडेशन ने पेश की अनूठी मिसाल
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर का आगाज किया गया।
  अपराजिता फाउंडेशन ने इस अवसर पर अनूठी मिसाल पेश करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन जयपुर के बगरू खुर्द में किया गया। इस अवसर पर अपराजिता फाउंडेशन की अध्यक्षा आलोक कारजी ने कहा कि कोविड 19 से लड़ते हुए देश कई समस्याओं से जूझ रहा है जिसमे अस्पतालों में रक्त की कमी भी एक मुख्य समस्या है, हमारी संस्था किसी भी बीमार को रक्त की कमी से जान नही गवाने देगी, इसके लिए हमारी संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही हो सकता, इससे कई लोगों की जान बचाने का मौका मिलता है। आलोका कारजी ने रक्तदान शिविर के सहयोगी और समाजसेवी धर्मराज चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए सभी रक्तदाताओं और ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद गुर्जर व कर्नल जे. एस. बुंदेला ने रक्तदान को भी देशभक्ति का ही एक रूप बताया जिससे कई मासूमों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही पूर्व सैनिकों की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम में  फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र राठौड़, सचिव रामकरण गुर्जर, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, जोनी रामचंदानी, विजेंद्र राठौड़, भगवान, सुनेखा बर्मन सहित मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, बगरू खुर्द निवासी कमल डागर, रामलाल जाट, मंगल डागर, शंकर बन्दावाला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

कारगिल हीरो का सम्मान करना भी हमारे लिए किसी सम्मान से कम नही- निशा शर्मा

*कारगिल विजय दिवस व कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
*कारगिल हीरो व एकमात्र जीवित महावीर चक्र प्राप्त करने वाले कैप्टन दिगेन्द्र कुमार को किया सम्मानित
*जोबनेर पंचायत समिति के कोरोना वॉरियर्स का भी किया सम्मान
*मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान ने किया कार्यक्रम का आयोजन
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जोबनेर में मनाया गया कारगिल  विजय दिवस और कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह- मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा आज 26 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस और कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल हीरो महावीर चक्र विजेता कैप्टन दिगेन्द्र कुमार का संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा व पूर्व कालख सरपंच पेमाराम सेपट ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इंडियन आर्मी के सबसे खतरनाक कोबरा कमांडो में से एक दिगेन्द्र कुमार सिंह ने कारगिल में अदम्य साहस और वीरता का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिस पर हिन्दुस्तान को आज भी गर्व है और आने वाली कई पीढ़ियां इनकी बहादुरी से प्रेरित होंगी। दिगेन्द्र कुमार ने पाकिस्तान के 48 फौजी मारे और पाक मेजर अनवर खान का सिर काटकर तिरंगा फहरा दिया। कैप्टन दिगेन्द्र कुमार ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान उनकी टीम ने देश को पहली विजय दिलाई जिसके बाद सम्पूर्ण कारगिल युद्ध को जीता गया, इस युद्ध के दौरान उन्हें सीने पर तीन गोलियां भी लगी और उनके नौ साथी वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला भारत माँ की रक्षा का इसलिए हीरो बना और देश के हर व्यक्ति को अवसर मिलने पर वह भी हीरो की जैसे कार्य कर सकते है जैसे कोरोना आपदा में सभी नागरिकों ने अपने कर्तव्य का पालन किया और देशभक्ति का परिचय दिया। संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने इस अवसर पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि कारगिल हीरो का सम्मान करना भी अपने आप में एक सम्मान है और उन्होंने सभी कोरोना वॉरियर्स तथा कैप्टन दिगेन्द्र कुमार का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया। कोरोना वॉरियर्स के रूप में जोबनेर नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद जाजोरिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघी,पूर्व सरपंच कालख पेमाराम सेपट, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा,मंढा- भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव, समाजसेवी रूप नारायण जुंजाडिया, अशोक ओला,लालचंद कुमावत,राजेन्द्र नागा, मुरलीपुरा गौशाला अध्यक्ष गोपाल घासिल, उपाध्यक्ष राम लाल नेतवाल, नवीन कुमार बूरी,दुर्गालाल कुमावत, बुद्धिप्रकाश चौपड़ा आदि का साफा पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र व तुलसी का पौधा देकर कोरोना आपदा में उनके द्वारा की गई जनसेवा के प्रति आभार प्रकट किया गया

Sunday, July 19, 2020

अगर-मगर, किंतु-परंतु कहना छोड़िए और रक्तदान कीजिए, जीवनरक्षक बनिये- निशा शर्मा

*रक्तदान-महादान का दिया संदेश
*शिविर का आयोजन संस्था अध्यक्षा निशा शर्मा   द्वारा किया गया
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
आज रविवार 19 जुलाई 2020 को मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान के तत्वावधान में झोटवाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत मंढा-भोपावास के ग्राम लालपुरा में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने कोरोना संकट काल मे ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी को देखते हुए संस्थान द्वारा यह कदम उठाया गया जिसके तहत यह रक्तदान शिविर लगाया। शिविर के बारे में बताते हुए अध्यक्षा निशा शर्मा ने मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव व उनकी समस्त टीम को इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही निशा शर्मा ने सभी युवाओं,महिलाओं व ग्रामवासियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया और 107 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर की सफलता के लिए शांति ब्लड बैंक को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निशा शर्मा ने डॉ कालूराम चोपड़ा और उनकी टीम का भी आभार जताया और संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान व तुलसी का पौधा सम्मानस्वरूप दिया,  साथ ही कार्यक्रम की अभूतपूर्वक सफलता और सहयोग के लिए मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव का भी संस्थान द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सरपंच महेन्द्र यादव ने शिविर में रक्तदाता युवाओं व महिलाओं को धन्यवाद दिया और समाजसेवा के जज्बे के लिए समस्त ग्रामपंचायत का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बालमुकुंदाचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महाराज ने देश मे चल रही इस विपत्ति में लोगों की समाजसेवा की भावना के लिए सराहना की और निरन्तर इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा द्वारा महाराज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया साथ ही स्मृति स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में भारतीय अटल सेना(राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु जादौन प्रदेशाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा, उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, बाल कलाकार विदुषी राज शर्मा, मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव,उपसरपंच गोपाल वर्मा,सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, पूर्व सरपंच मुकेश वर्मा,सहकारी समिति उपाध्यक्ष छीतरमल झाजडा,मांचवा सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा, समाजसेवी नवीन कुमार बूरी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Wednesday, July 15, 2020

यह भीड़ पड़ ना जाये जान पर भारी, सरकार ही तोड़ रही नियम तो जनता पर ही क्यों लागू सारे प्रतिबंध ?

*होटल में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
* मुख्यमंत्री निवास में भी नही था कोरोना का डर,     केवल डर था तो सरकार गिरने का
* ब्रेकिंग न्यूज के लालच में मीडिया भी भूल गया     कोरोना
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
राजस्थान में सियासी उथल- पुथल के बाद परिणाम तो कुछ नहीं बदला लेकिन एक बात बहुत स्पष्ट हो गयी है कि नेता अपने स्वार्थ के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिये किसी भी नियम का उल्लंघन कर सकते हैं।
कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई जिसमें तकरीबन 90-100 विधायक और नेता मौजूद रहे ।

किसी शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते है l 
अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते हैं । 
धार्मिक आयोजन अथवा धार्मिक स्थल पर ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध हैl

इन सब नियमों के बाद भी कैसे 100 लोग एक साथ एकत्र हो गये ?

क्या नियम और प्रतिबंध केवल आम जनता के लिये है ?
क्या सियासी लोगों से पूछ कर कोरोना का आना जाना है ?
क्या कोरोना का प्रसार नेताओ से नहीं होता ?
क्या इतनी जरूरत थी कि कोरोनाकाल में ये सब करना पड़ा ?
प्रतिबंध केवल आम जनता के लिये क्यों??
नियम तोड़ने पर जनता को जुर्माना और सजा मिलती है फिर 
क्या नियम तोडने के लिये इन सब पर कानूनी कार्यवाही नही होनी चाहिए ? सरकार ही नियम तोड़े तो जवाब कौन देगा ? क्या सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर संज्ञान नहीं लेना चाहिए ?
जनता की आवाज उठाने वाला मीडिया खुद भूल गया कायदे
ब्रेकिंग न्यूज के चक्कर मे जनता की आवाज उठाने वाला मीडिया खुद ही सारे कानून कायदे और नियम भूल गया। अपने सवालों का जवाब मांगते मांगते खुद ही नियमों को ताक पर रख दिया तो अब जनता के सवालों का क्या ?

Sunday, July 12, 2020

पायलट बन सकते हैं क्या राजस्थान के सिंधिया,चिंता में गहलोत

*    कांग्रेस दिल्ली दरबार में पहुंचे पायलट के 
      साथ विधायक
*    पायलट अब गहलोत की उड़ा रहे नींद
*     पायलट की ज्योतिरादित्य से भी मुलाकात की        अपुष्ट खबरें

उन्नति एक्सप्रेस
राजनीतिक संवाददाता 

जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर किये जाने के कयासों के बीच राज्य के कुछ कांग्रेसी व निर्दलीय विधायकों के दिल्ली में होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सतर्क हो गए हैं। राज्य की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है वहीं मुख्यमंत्री का कांग्रेस व अन्य समर्थित विधायकों से सीएमओ में  मिलने का सिलसिला जारी है। सरकार को गिराये जाने के डर के चलते मुख्यमंत्री गहलोत हालात पर लगातार नजरें जमाये हुए हैं। उनका अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते गहलोत व पायलट के बीच की खाई को नहीं पाटा गया तो निकट भविष्य में कुछ भी हो सकता है, खतरे के बादल अभी छंटे नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार को अस्थिर किये जाने की आशंका के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गत दिनों राज्यसभा चुनाव से ही सतर्कता बरते हुए हैं, उन्हें लगता है कि भाजपा मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी गेम खेल सकती है। इस मामले में पीसीसी चीफ सचिन पायलट की उनसे चल रही अदावत भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है। पायलट भी कुछ दिनों से दिल्ली है, वे आलाकमान से मिलने के लगातार प्रयास कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचे करीब डेढ़ दर्जन विधायक भी आलाकमान से मिलने गए थे लेकिन आलाकमान सोनिया गांधी ने अपनी तबियत नासाज होने की बात कहते हुए किसी से मिलने में रुचि नहीं दिखाई। पायलट व दिल्ली पहुंचे विधायक अपनी बात पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष रखना चाहते हैं, लेकिन सोनिया गांधी का किसी से न मिलना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान कांग्रेस में कई दिनों से चल रहे तनाव व धड़ेबाजी के मामले में आलाकमान का ढुलमुल रवैया कहीं किसी अनहोनी का संकेत तो नहीं, क्योंकि ऐसे ही एमपी में आलाकमान का ढुलमुल रवैया कांग्रेस सरकार को ले बैठा था। कहीं आलाकमान यहां भी वही गलती तो नहीं दोहरा रहा। मुख्यमंत्री गहलोत व पीसीसी चीफ पायलट के बीच खाई और गहराती जा रही है, लेकिन न तो सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी ने दोनों के बीच खाई को पाटने में विशेष रुचि दिखाई है। राजस्थान में तेजी से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पायलट की खामोशी ने भी अजीब सी कशमकश पैदा कर दी है। ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते पायलट की खामोशी को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है, पायलट एसओजी द्वारा उन्हें दिए गए नोटिस को लेकर भी काफी खफा बताये जा रहे हैं। सरकार को अस्थिर करने की साजिश के बीच एसओजी को मिले कुछ प्रमाण के बाद मुख्यमंत्री की चिंता और बढ़ गई है यही वजह है कि वे लगातार अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं, कल रात को भी उन्होंने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ मंत्रणा कर आगे की रणनीति तैयार की वहीं आज रात भी वे मंत्रिमंडल के साथियों के साथ गुफ्तगू करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम में पायलट की भूमिका को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है, कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि पायलट अपनी नाराजगी दूर करने के लिए कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की हो। उधर मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा कल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने व विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप के बाद भाजपा भी अपने बचाव में उतर आई है। भाजपा नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने मुख्यमंत्री के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गहलोत   को भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपना घर देखना चाहिए। कांग्रेस की अंतर्कलह की वजह से आज ये स्थिति उत्पन्न हुई है। गहलोत जबरदस्ती भाजपा को दोष देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया व राजेन्द्र सिंह राठौड़ का भी यही कहना है कि यह कांग्रेस की आपस की लड़ाई है मुख्यमंत्री बेवजह भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कुल मिलाकर आरोप प्रत्यारोप के बीच राजस्थान की सियासत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, कभी भी कुछ भी हो सकता है।

Saturday, July 11, 2020

जयपुर ग्रामीण पुलिस का एक्शन मोड जारी,12 घंटे में किया वारदात का खुलासा

जोबनेर पुलिस ने किया एक और बड़ा खुलासा 
उन्नति एक्सप्रेस
क्राइम रिपोर्टर
प्रमोद शर्मा 
जयपुर/जोबनेर। जयपुर ग्रामीण  अंतर्गत जोबनेर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। शुक्रवार 10 जुलाई को दर्ज चोरी के केस में परिवादिया उषा राठौड़ ने वेल फ्यूचर पब्लिक स्कूल गुड़ा कुमावतान में पंखे, कूलर व फ्रिज की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।जांच में तत्परता दिखाते हुए जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर ने तुरंत जांच शुरू की।जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन और लक्ष्मणदास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व राज कंवर वृताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन में जांच टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर ने किया।अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर जय बजरंग बली दूध डेयरी की कंप्यूटराइज्ड कागज की पर्ची मिली जिसके जरिये वारदात का खुलासा हुआ और बलबीर व रामसहाय जाट सन्देह के आधार पर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया।उक्त दोनों को प्रकरण में गिरफ्तार कर चोरी में काम ली गयी मोटरसाइकिल जप्त की तथा अन्य वारदातों में पूछताछ जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा व उनकी टीम को  मात्र 12 घंटे मे ही केस का खुलासा करने पर बधाई दी तथा नगद ईनाम व प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा भी की।

Friday, July 10, 2020

प्रकृति का वरदान है तुलसी- निशा शर्मा

मदर टेरेसा फाउंडेशन ने करधनी थाना स्टाफ को किया सम्मानित
तुलसी का पौधा भेंट कर की अनोखी पहल
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा आज पुलिस थाना करधनी में पुलिसकर्मियों के द्वारा कोरोना काल मे किये गएअतुलनीय सेवा कार्यों के लिए उनका सम्मान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा ने एक अनोखी पहल की और सभी पुलिस कर्मियों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस पहल के बारे में बात करते हुए निशा शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ पौधों का विशेष महत्व है इन सभी पेड़ पौधों में तुलसी का पौधा भी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तुलसी के महत्व को हम सभी को जरूर जानना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी जी का एक प्रतीक है जो कि सर्व रोग नाशक है। कार्यक्रम की शुरुआत में थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई को साफा बांधकर उन्हें प्रशस्ति पत्र व तुलसी का पौधा सम्मानस्वरूप भेंट किया गया।इस कायर्क्रम में संस्था की अध्यक्षा निशा शर्मा के साथ उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, समाजसेवी श्याम कुमावत, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, नवीन बूरी, बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक मांगीलाल बुनकर, हीरालाल वर्मा और बंटी कुमावत जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिश्वतखोरों पर एसीबी का प्रहार जारी, उदयपुर में पकड़ा एक और मामला

एसीबी ने वित्त सलाहकार एवं दलाल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

      जयपुर,10 जुलाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय स्पेशल शाखा द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए शाखा द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उदयपुर एवं अतिरिक्त चार्ज नगर निगम उदयपुर में कार्यरत वित्त सलाहकार आबिद खान एवं दलाल आरिफ को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

       भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में लिखित शिकायत देकर बताया कि उसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उदयपुर एवं नगर निगम उदयपुर में वाहन सप्लाई व अन्य कार्यों के वर्क आर्डर मिल हुए हैं एवं कचरे एवं अन्य वाहन सप्लाई के लगभग 50 लाख रुपए का भुगतान भी बकाया था। वित्त सलाहकार स्मार्ट सिटी अतिरिक्त चार्ज नगर निगम उदयपुर आबिद खान द्वारा परिवादी के बकाया बिलों का भुगतान एवं अन्य प्रकार के प्रशासनिक सहयोग करने की एवज में परिवादी से 6 लाख रुपए की रिश्वत की राशि की मांग की एवं मामला 3 लाख रुपए में तय हुआ।

        भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल शाखा मुख्यालय जयपुर श्री संजीव जैन के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया सत्यापन के समय वित्त सलाहकार आबिद खान द्वारा 1 लाख रुपए की रिश्वत की राशि ली गई एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते वित्त सलाहकार आबिद खान को दलाल आरिफ सहित गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी

Monday, July 6, 2020

अपराजिता फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब परिवारों के लिए की गई पीने के पानी की व्यवस्था

अपराजिता फाउंडेशन के द्वारा भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए अंसल सुशांत सिटी हाथोज में स्थित कच्ची बस्ती में रह रहे गरीब मजदूर परिवारों के लिए प्रतिदिन पीने के पानी के टैंकर की नि:शुल्क व्यवस्था की गई /इस सामाजिक व धार्मिक कार्य का शुभारंभ महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम के कर कमलों से किया गया
इस अवसर पर हाथोज सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सारण मांचवा ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा ,उपसरपंच रामफूल बुरी, अंसल सुशांत सिटी अध्यक्ष व समाजसेवी अजय सिंह श्यामपुरा, रॉयल सिटी विकास समिति के उपाध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ,पदाधिकारी पवन शर्मा, प्रदीप सिंह राठौड़ ,पवन कुमार शर्मा ,रामकरण गुर्जर ,विजेंद्र सिंह, पप्पू जी गुर्जर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे/
संस्था की चेयरमैन अलोका कारजी ने बताया कि अपराजिता फाउंडेशन के तत्वधान में नि:शुल्क जनसेवा प्रतिदिन जारी रहेगी तथा संस्था इस प्रकार सामाजिक कार्यों का अपने व जन सहयोग से संचालन करती रहेगी

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...