Thursday, June 25, 2020

मदर टेरेसा फाउंडेशन का परिंडा लगाओ अभियान जारी

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
बेजुबान पक्षियों और पशुओं के लिए इस भयंकर गर्मी में परिण्डे और पावंड़ी का इंतजाम करने का कार्य मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से अनवरत जारी है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए पंचायत मंढा भोपावास में अभियान का अगला चरण रखा गया गया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इनमे पानी की व्यवस्था सुचारू रखने का जिम्मा भी सौंपा गया। संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने बेजुबानों के दर्द जो समझते हुए इस अभियान की शुरूआत की है। उन्नति एक्सप्रेस से हुई बातचीत में निशा शर्मा ने कहा कि बेजुबान प्राणियों का ध्यान रखना भी हमारा ही कर्तव्य है साथ ही उन्होंने तेजी से फैल रही कोरोना माहमारी के बचाव के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से समझाया और बताया कि बीमारी गयी नही है इसलिए हमें अधिक सावधानी बरतनी होगी, बार बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें। इसी क्रम में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता किट बांटा गया और सभी से गांव में स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की गई।कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा के अलावा उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच मुकेश वर्मा, पूर्व सरपंच पचार हनुमान सहाय, उप सरपंच गोपाल लाल वर्मा, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा,समाजसेवी सुरेश सिंह खानड़ी,नवीन बूरी, बाल कलाकार विदुषी राज शर्मा, शम्भू प्रकाश शर्मा,जगदीश प्रसाद, फूला चौधरी, भगत सिंह, किरण चौधरी, मीरा देवी  एवं सभी वार्ड पंच के साथ पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राहुल गांधी को अब पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : पायलट



     उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
 राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को अब पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।  गांधी को फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित किया हुआ है। हम सब की मांग है राहुल गांधी पुनः जिम्मेदारी संभाले।’’ चीन के साथ गतिरोध को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा, ‘‘केंद्र की तरफ से अभी चीन मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। देश जानना चाहता है कि गलवान घाटी में हमारे 20 जवान क्यों शहीद हुए।’’ उन्होंने बताया कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देने के वास्ते प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ‘शहीदों को सलाम दिवस’ आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक या महात्मा गांधी की प्रतिमा या स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थल पर बैठकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों पर पायलट ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हम पहले ही आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं। जब दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमत घट रही हैं तब केंद्र सरकार कीमत बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश मे लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता में आक्रोश है। इसे लेकर कांग्रेस 29 जून को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगी।’’ 
हिंडौन से कांग्रेस के विधायक भरोसी लाल पर गोलीबारी के प्रयास की घटना पर पायलट ने कहा कि उनकी कल विधायक से बात हुई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी घटना होना, चिंता का विषय है।

Sunday, June 21, 2020

अपराजिता फाउंडेशन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि-

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
लद्धाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। रविवार 21 जून को  रॉयल सिटी, कालवाड़ रोड मांचवा जयपुर में अपराजिता फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपराजिता फाउंडेशन की चेयरपर्सन आलोका कारजी ने की। कार्यक्रम में कर्नल देव आनंद गुर्जर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में दिए वक्तव्य में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के लिए सेना का अभिवादन किया और शहीद हुए सैनिको को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपराजिता फाउंडेशन की चेयरपर्सन आलोका कारजी ने अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा कि हमें हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाना चाहिए, वो सैनिक सीमा पर सजग और सतर्क है इसलिए हम चेन की नींद सो पाते है और हमें गर्व है हमारे सैनिकों पर।कार्यक्रम में उपस्थित रहे अन्य गणमान्य लोगों में मांचवा सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा , उप सरपंच रामफूल बूरी के साथ समाजसेवी सुरेश सिंह खानड़ी,अध्यक्ष पवन कुमार,उपाध्यक्ष जोनी रामचंदानी, एकादशी कारजी, पप्पू गुर्जर व रॉयल सिटी के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Saturday, June 20, 2020

मरुधर डिफेंस शिक्षा समूह की शानदार पहल

    * डेढ़ करोड़ की फीस करदी माफ 
    *शिक्षा समूह के नौ हजार पांच सौ विद्यार्थियों
      को मिलेगा लाभ
    * मरुधर शिक्षा समूह मना रहा है अपना 
       30 वां स्थापना दिवस
 उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
    प्रदेश में बड़े शिक्षा समूहों में शुमार मरुधर डिफेंस शिक्षा समूह ने दूसरे निजी शिक्षण संस्थानों के सामने एक शानदार मिसाल पेश करते हुए अपने यहां पढ़ रहे नौ हजार पांच सौ विद्यार्थियों की तीन माह की फीस माफ करदी। कनकपुरा रेलवे स्टेशन, वार्ड 46 जयपुर से संचालित मरुधर डिफेंस सैकेंडरी स्कूल के संचालक वीरेन्द्र सिंह खिंदास ने जानकारी देते हुए बताया कि
मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप ने कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रहे देश में एक नई पहल की है जहां हमारे शिक्षण समूह द्वारा 30 वां स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में संचालित 10  विद्यालयों  के साढ़े नो हजार विद्यार्थियों की अप्रैल-मई-जून यानी 3 माह की फीस को माफ करने का निर्णय लिया है और इस संकट की घड़ी में आर्थिक और मानसिक पीड़ा से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देने का फैसला किया गया है। ग्रुप के चेयरमैन श्री किशन सिंह चांपावत ने कनकपुरा, वार्ड 46, जयपुर में स्थित मरुधर डिफेंस सेकेण्डरी स्कूल में हुई वार्षिक बैठक में संस्था निदेशक वीरेंद्र सिंह खिंदास तथा ग्रुप के अन्य शाखा निदेशकों  के साथ यह ऐतिहासिक निर्णय लिया और कहा कि इस विकट परिस्थिति में भारतीय संस्कृति हमें यह सिखाती है कि मानवता के नाते हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। वीरेन्द्र सिंह खिंदास ने कहा कि अन्य निजी शिक्षा समूहों को भी अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए फीस में रियायत कर उन्हें सहयोग देना चाहिए।मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप की इस पहल पर सभी शाखाएं मेड़ता सिटी, मेड़ता रोड,कनकपुरा(जयपुर) फुलेरा, डेगाना, पीपाड़ सिटी, गोटन, अजमेर के अभिभावकों ने खुशी जाहिर की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

Friday, June 19, 2020

कालख बांध को यमुना से जोड़ने के लिए जल शक्ति मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कालख बांध की पुकार, यमुना आये अपने द्वार
भवानी सिंह रुण्डल के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
      आखिरकार किसानों की मांग केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तक पहुंच ही गयी। झोटवाड़ा विधानसभा के युवा नेता भवानी सिंह रुण्डल के नेतृत्व में आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत को आज होटल मैरियठ में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कालख बांध मे यमुना नदी का पानी लाने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौपा। इस दौरान छोटूराम कुमावत, रविन्द्र कुमार यादव, रामस्वरूप लाम्बा,कन्हैयाय लाल जाखड़, मालीराम मीणा, शेर सिंह सिंगोद आदि उपस्थित रहे।
       ज्ञात हो उन्नति एक्सप्रेस ने किसानों की इस मांग को भरपूर समर्थन देते हुए कई बार किसानों की आवाज़ को सरकार तक पहुचाने का कार्य किया है। 
               ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्नति एक्सप्रेस से हुई बातचीत में भवानी सिंह रुण्डल ने कहा कि यमुना का पानी कालख तक लाने की योजना किसानों के लिए जीवन दायक योजना है और हमे आशा ही नही अपितु विश्वास है कि केंद्रीय स्तर पर जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी और किसानों की उम्मीद पूर्ण होगी।
               

Tuesday, June 16, 2020

मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा परिंडा बांधो अभियान का आगाज

 # कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान 
 # पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए
 #पशुओं के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की 
  उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी ने इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों की भी हालत खराब करदी है। इस गर्मी को ध्यान में रखकर मदर टेरेसा फाउंडेशन ने ग्राम सबरामपुरा से परिंडा बांधो अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में पक्षियों के पीने का पानी उपलब्ध हो इसके लिए परिण्डे और पशुओं के लिए सीमेंट की टंकियों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से पंचायत सबरामपुरा के सरपंच हनुमान मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सुशीला चौधरी , उपसरपंच मनभर चौधरी, वार्ड पंच कल्याण सहाय जाट, गोपाल मीणा, जगदीश गोलाडा, भींवाराम सैनी,रीना जाट व नांछी देवी, बीएलओ डॉ विक्रम सिंह शेखावत, श्योचन्द जाट,सुमित्रा यादव, एएनएम सुप्यार देवी, नीलम चौधरी पटवारी रविप्रताप सिंह, कृषि पर्यवेक्षक कमला यादव,एलडीसी हनुमान सहाय,पंचायत सहायक रणजीत शेरावत व सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के समाजसेवी बाबूलाल थालोड़, बाबूलाल भावरिया, राजू नेण व  मदन मीणा का कोरोना वॉरियर्स के रूप में किये गए कार्यो के प्रति धन्यवाद देते हुए उनका साफा पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान की इस कड़ी में उपसरपंच मनभर चौधरी और समाजसेवी बाबूलाल थालोड़ ने मदर टेरेसा फाउंडेशन की संचालिका निशा शर्मा का शॉल ओढ़ाकर आभार प्रकट किया गया। मदर टेरेसा फाउंडेशन की संचालिका निशा शर्मा ने कहा कि इस भयंकर गर्मी में जब इंसानों की हालत खराब हो गयी है तो पशु पक्षियों के बारे में तो कोई सोचने वाले भी नही है, अतः मदर टेरेसा फाउंडेशन ने इन बेजुबान प्राणियों के बारे में सोचते हुए 'परिंडा बांधो' और पशुओं के पीने के पानी के लिए सीमेंट की टंकिया रखने का अभियान शुरू किया है जिसकी शुरूआत सबरामपुरा ग्राम पंचायत से की गई है, आगे यह अभियान कालवाड़, मंढा भोपवास जैसे अन्य ग्राम पंचायतों में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, उपसरपंच रामफूल बुरी, समाजसेवक नवीन बुरी तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

भारत चीन बॉर्डर पर हिंसक झड़प, 5 चीनी सैनिक मारे गए 11 घायल, भारत के भी 3 जवान शहीद

  भारत चीन सीमा से बड़ी खबर
  गलवान घाटी (LAC) पर 40 साल में बाद हुई         हिंसक झड़प
  भारतीय सेना के एक अफसर, दो जवान हुए शहीद
  5 चीनी सैनिकों के मारे जाने और 11 सैनिकों के घायल होने की भी मिल रही है खबर
      उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
    सोमवार रात 11.30 बजे भारत चीन बॉर्डर की गलवान घाटी पर भारतीय सेना की चीन से हिंसक झड़प हो गयी जिसमे भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए, झड़प में चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है। चीनी सैनिक कल रात ट्रक में कंटीली तार और पत्थर लेकर आये थे, 2-3 घंटे चली झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस हिंसक झड़प में गोलियां नही चली, पत्थरों से ही झड़प हुई है।
               चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से ये भी खबर है कि चीन के 5 सैनिक मारे गए है तथा 11 सैनिक घायल हुए है।

Monday, June 15, 2020

नागौर का लाल हुआ शहीद

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर 
 नागौर के डीडवाना तहसील के डाकीपूरा(धनकोली) निवासी जवान कमल जाखड़ शहीद हो गया। कमल जाखड़ एक वर्ष पहले ही हुआ था सेना में भर्ती,लखनऊ कर रहा था ट्रेनिंग, कल रात तबियत खराब होने पर ले जाया गया था हॉस्पिटल।कमल जाखड़ की उम्र महज 19 वर्ष थी। इससे पहले पाकिस्तानी सीजफायर उल्लंघन के कारण एक जवान हो चुका है शहीद। पाकिस्तान ने इस वर्ष जनवरी से अब तक 2000 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस महीने अब तक तीन जवान हो चुके है पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद।
            बड़े मीडिया हाउस को नही मिली सुशांत               आत्महत्या प्रकरण की कवरेज से फुरसत 
देश के जवानों के शहीद होने पर किसी को कोई फर्क नही पड़ता, जहां बड़े मीडिया हाउस को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को कवरेज से फुरसत नही मिली वही प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुशांत सिंह की आत्महत्या पर तुरंत ट्वीट कर अपनी संवेदना और दुःख प्रकट कर दिया परन्तु जवानों के शहीद होने पर किसी को दुःख प्रकट करने जितना भी समय नही मिला, इससे पहले नेपाल से हुए तनाव में भी देश का एक जवान शहीद हुआ परन्तु किसी नेता, सेलिब्रिटी और मीडिया को उनके प्रति कोई सवेंदना नही दिखी
   

प्याज ढुलाई की आड़ में अफीम की तस्करी पकड़ी

      #जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्यवाही
      #ऑपरेशन हाइवे क्लीन के अंतर्गत 51वीं                    कारवाही
      #अब तक कि सबसे बड़ी कामयाबी
      #1.5 करोड़ की अफीम पकड़ी
 उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन हाइवे क्लीन के अंतर्गत आज मनोहरपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई। जयपुर ग्रामीण एस पी शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मनोहरपुर में नाकाबंदी के दौरान प्याज की आड़ में केन्टर में करीब 77 किलोग्राम अफीम (कीमत करीबन 1.5 करोड़ रुपए) व 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
तस्कर केन्टर चालक रामूराम पुत्र कानाराम जाट निवासी गुडा बिश्नोईयान थाना कुड़ी भगतासनी जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर केन्टर नंबर RJ-21-GB1239 को जब्त किया गया। केन्टर का खलासी जिसका नाम अभिषेक निवासी बिहार बताया जा रहा है, मोके से फरार हो गया। मनोहरपुर थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा व उनकी टीम तलाशी के दौरान एक केन्टर को रुकवाया, केन्टर चालक ने भागने की कोशिश की जिसे नाक़ाम कर केन्टर पकड़ लिया।
         तलाशी में केन्टर में प्याज के बोरे भरे मिले जिन्हें हटाकर जांच करने पर केबिन के पीछे एल्युमिनियम की चद्दर से एक ओर छोटा केबिन मिला जिसमे 77 किलो अफीम मिली, सघन जांच में ड्राइवर सीट के नीचे 250 ग्राम गांजा भी पकड़ा गया। बरामद तस्करी का माल कहाँ से लाया जा रहा था और कहाँ पहुँचना था तथा गैंग के और सदस्य के बारे में पुलिस जांच कर रही है, 8/15, 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच थानाधिकारी विराटनगर राजेन्द्र सिंह के जिम्मे की गई है। तलाशी अभियान में पुलिस निरीक्षक दीपक खंडेलवाल थानाधिकारी शाहपुरा, उपनिरीक्षक रामस्वरूप थानाधिकारी मनोहरपुर के साथ मनोहरपुर व शाहपुरा थाना की पुलिस टीम शामिल रही।


Sunday, June 14, 2020

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड

उन्नति एक्सप्रेस, मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत के नोकर ने फोन करके पुलिस को दी जानकारी । आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया, पुलिस जुटी है जांच में।
                    काईपो छे, केदारनाथ, छिछोरे जैसी फिल्मो में उम्दा कलाकारी की थी सुशांत सिंह ने, परन्तु एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से प्रसिद्ध हुए थे सुशांत, इस फ़िल्म में धोनी जैसा दिखने के लिए उन्होंने की थी कड़ी मेहनत।

Saturday, June 13, 2020

हरमाड़ा थाना ने किया नकबजनी गैंग का पर्दाफाश

 दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध
नशा करने के लिए करते थे वारदात
 15 वारदात कबूली, माल बरामद
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
         पुलिस उपायुक्त पश्चिम कावेन्द्र सागर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी  रमेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकबजनी गैंग  का पर्दाफाश करते हुए कैलाश उर्फफ बाबा नितिन सिंह एक बाल अपचारी को  माल सहित पकड़ा
 ताला लगे घरों में करते थे वारदात,
 दिन में होती थी रेकी
 मुलजिम दिन के समय कॉलोनियों के बंद मकानों की रेकी कर सीमित करते और उन्हीं घरों को निशाना बनाते जो काफी समय से बंद होते थे
नशे का आदी था कैलाश उर्फ बाबा प्रजापत इसी आदत के चलते वह नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने लगा वह कई बार पहले भी जेल जा चुका है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ अभियुक्त ने गिरफ्तारी के बाद आज तक की गई सभी वारदातों को करना स्वीकार किया नशे के शौकीन युवकों को कराता था गैंग में शामिल

Thursday, June 11, 2020

परियोजना निदेशक 365000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

*एसीबी ने परियोजना निदेशक को 3 लाख 65 हजार की रिश्वत लेते एवं निजी फर्म के प्रतिनिधि को रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया*

     जयपुर 11 जून भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय गोपनीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर मुख्यालय स्पेशल शाखा प्रथम द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुए परियोजना निदेशक बीकानेर राजस्थान राज्य सड़क विकास प्राधिकरण लक्ष्मण सिंह को 3 लाख 65 हजार की रिश्वत लेते एवं रिश्वत की राशि देते हुए निजी फर्म रेनू इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड मालिक राजन वाधवा के भाई राजेश वाधवा को गिरफ्तार किया।फोटो-परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह

       भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के बीकानेर एवं चूरू यूनिट में समस्त विकास परियोजना के निरीक्षण संबंधी कार्य जैसे क्वालिटी कंट्रोल एवं अन्य प्रकार की जांचें के कार्य परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह द्वारा किया जा रहा था। श्री त्रिपाठी ने बताया कि एसीबी की तकनीकी सूचना के आधार पर रेनू इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजस्थान राज्य रोड विकास प्राधिकरण की बीकानेर यूनिट में विभिन्न परियोजना में कार्य किया जा रहा था इन कार्यों में परियोजना निदेशक की सहायता से अनावश्यक फायदा लेने के लिए उन्हें रिश्वत की राशि की लेनदेन की सूचना मिली।

        भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल शाखा प्रथम मुख्यालय श्री पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की गई जिसमें परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह को 3 लाख 65 हजार रुपए की रिश्वत रेनू इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड से लेते हुए एवं रिश्वत राशि देते हुए निजी फर्म के प्रतिनिधि राजेश वाधवा को गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है

Monday, June 8, 2020

शानदार पहल-रक्तदान शिविर लगाकर मनाया पुत्री का जन्मदिन

*आनंद सिंह खेड़ी ने कराया रक्तदान शिविर का आयोजन
*सुरिद्धि है आनंद सिंह की सुपुत्री
*शांति ब्लड बैंक ने संभाला शिविर का आयोजन
  उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
     बजरंग द्वार स्थित रक्षा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजन कर्ता आनंद सिंह खेड़ी ने उन्नति एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि आज 8 जून को उनकी सुपुत्री सुरिद्धि कंवर का जन्मदिवस है और पुत्री के आग्रह पर उन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। आनंद सिंह खेड़ी के अनुसार कोरोना महामारी में अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए उन्होंने एक नई पहल की और अपनी पुत्री के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने का सिलसिला शुरू किया तथा इस रक्तदान शिविर के आयोजन की शुरुआत की। आनंद सिंह की पुत्री सुरिद्धि ने स्वयं इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने की प्रेरणा दी थी। सुरिद्धि ने कहा कि रक्तदान तो वैसे भी महादान है और इससे बेहतर जन्मदिन मनाने का तरीका नही हो सकता था। आनंद सिंह ने संकल्प लिया है कि आगे से वे अपनी पुत्री के जन्मदिवस पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे।
          आज रक्त एकत्रण का कार्य शांति ब्लड बैंक द्वारा किया गया तथा शान्ति ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ के सानिध्य में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
   शिविर मे वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, उम्मेद सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह जादौन, जसवंत यादव, महादेव प्रशाद शर्मा(पूर्व पार्षद) सम्पत सिंह शेखावत, रघुवीर सिंह शेखावत, डॉ भंवर सिंह, दौलत सिंह पलाडा, मुन्शी सिंह शेखावत, बाबुलाल मंडोतीया, बाबू चोपडा, लक्ष्मण सिंह जोधा, हनुमान सिंह तंवर, छोटू सिंह, भवानी सिंह, मूल सिंह, भंवर सिंह, महावीर सिंह सयानी, बन्ने सिंह, दीप सिंह शेखावत, विक्रम सिंह छाव्सरी, पुरन सिंह गुर्जर, शक्ती सिंह, बहादुर सिंह, करणी सिंह, दातार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र सिंह भारिजा, ईश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह लिचाना, गजेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, भंवर सिंह रसाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। सभी रक्तदाताओ को प्रशँसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Sunday, June 7, 2020

रॉयल ग्रुप ने पत्रकारों का किया "कोविड 19 उत्कृष्ट सेवा" सम्मान

*रॉयल ग्रुप ने
कोरोना कर्मवीरों का जताया आभार
* सम्मान की प्रथम कड़ी में कर चुके है पुलिस अधिकारियों का सम्मान
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
रॉयल ग्रुप की ओर से कोविड19 कर्मवीर योद्धाओं के लिए "उत्कृष्ट सेवा सम्मान" का सिलसिला शुरू किया गया है। इस कड़ी में आज पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया गया । उपस्थित पत्रकार बंधुओ को स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किये गए।कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह राठौड़ (दैनिक लोकमत), जितेश जेठानंदानी (TV9) भरत शर्मा (तहलका न्यूज़),भंवर सिंह शेखावत (उन्नति एक्सप्रेस), खलील कुरैशी (दैनिक बढता राजस्थान) रामनिवास मंडोलिया (हमारा समाचार) शम्भू सिंह, बसंत पांडे (इंडिया न्यूज) लोकेन्द्र सिंह
   (रूरल न्यूज़ डायरी) आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। रॉयल ग्रुप के मीडिया प्रभारी और सक्रिय सदस्य शेर सिंह सिंगोद ने बताया कि "उत्कृष्ट सेवा सम्मान"  कार्यक्रम उन कोरोना कर्मवीरों को आभार और धन्यवाद प्रकट करने का प्रयास है जिन्होनें कोविड 19 महामारी से युद्ध मे प्रथम पंक्ति के योद्धा के रूप में कार्य किया है। इन योद्धाओं में पुलिस, मीडिया, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी आदि सम्मिलित है। सम्मान की प्रथम कड़ी में रॉयल ग्रुप ने जयपुर में पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया था जिसमें प्रथम दिन अशोक कुमार गुप्ता(डीआईजी- राजस्थान पुलिस) कावेंद्र सागर (पुलिस अधीक्षक- पश्चिम) बजरंग सिंह शेखावत (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) विक्रम सिंह राठौड़ थानाधिकारी झोटवाड़ा रामअवतार ताखर थानाधिकारी मुरलीपुरा लोकपाल सिंह राठौड़ थानाधिकारी कालवाड पन्नालाल जांगिड़ थानाधिकारी करणी विहार वीरेंद्र कुलीर थानाधिकारी चित्रकूट का सम्मान किया गया और द्वितीय दिवस हरि शंकर शर्मा पुलिस उप अधीक्षक झोटवाड़ा, रामकिशन विश्नोई थानाधिकारी करधनी, अनिल जैमन थानाधिकारी वैशाली नगर, दर्शन सिंह राठौड़ थानाधिकारी भांकरोटा, भंवर सिंह राठौड़ थानेदार करधनी का  सम्मान किया गया। सम्मान की अगली कड़ी में तृतीय दिवस राय सिंह बेनीवाल (पुलिस उप अधीक्षक- वैशाली नगर) इंदर राज मरोड़िया थानाधिकारी शिवदासपुरा, भारत सिंह राठौड़ थानाधिकारी ब्रह्मपुरी,घनश्याम सिंह राठौड़ थाना ब्रह्मपुरी का सम्मान किया गया था और सम्मान की यह कड़ी आगे भी जारी रहेगी।                           रॉयल ग्रुप - सर्व समाज  के हित और सहयोग के लिए कार्य करने वाली संस्था के रूप में रॉयल ग्रुप ने इस कोरोना काल मे मानव सेवा के लिए आगे होकर कई जनसेवा और मानवहित के लिए कार्य किये।रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविन्द्र सिंह चिंडालिया ने इस महामारी में एक समाजसेवी, भामाशाह और अच्छे इंसान का फर्ज निभाने में कोई कसर नही छोड़ी साथ ही रॉयल ग्रुप के प्रत्येक सदस्य ने लोगों के सहयोग को सर्वोपरि समझकर और जनसेवा को ही अपना कर्तव्य मानकर लोगों को उनके हर दुख दर्द में साथ दिया, उनके भोजन, दवाईयों इत्यादि की उपलब्धता का ध्यान रखा और साथ ही उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए कोरोना बीमारी के प्रति जागरूकता लाने का कार्य भी किया।रॉयल ग्रुप ने लोगों को खाने के पैकेट, सूखा राशन तो उपलब्ध कराया ही साथ ही दूरदराज फसें हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने का कार्य भी बखूबी किया । इस दौरान सख्त लॉकडाउन में भी रॉयल ग्रुप ने जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराने का कार्य बदस्तूर जारी रखा। रॉयल ग्रुप के मीडिया प्रभारी और सक्रिय सदस्य शेर सिंह सिंगोद ने बताया कि रॉयल ग्रुप का प्रत्येक सदस्य अपने भारतीय होने का कर्तव्य निभा रहा है , इस देश ने हर परिस्थिति में हमे वो सब कुछ दिया जिसकी हमे आवश्यकता थी और आज संकट की घड़ी में जब देश को हमारी, हमारे सहयोग की आवश्यकता है तो हम पीछे कैसे हट सकते।

Saturday, June 6, 2020

अभिनेता शाहजी चौधरी ने रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित


इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रक्त के अभाव में चलते  प्रतिष्ठा ब्लड बैंक लाल कोठी में दिनेश चौधरी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमे युवाओ ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। कैम्प में अभिनेता शाहजी चौधरी ने रक्तदान का युवाओ का हौंसला बढ़ाया।
शाहजी चौधरी ने काफी फिल्मो जैसे जोधा-अकबर , मोहनजोदारो , पी के , मिर्ज़ापुर  इत्यादि में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन जीता।
कैम्प में कुल 27 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
जिसमें एक महिला रक्तदाता श्री मति स्वाति ने रक्तदान कर मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर में
सुमेर जी चौधरी राकेश सैनी रोहित मक्कासर कमलेश विनोद  बागड़ा  रोहिताश आदि रक्तवीर रहे मौजूद

वृक्ष लगाओ-सृष्टि बचाओं अभियान की शुरूआत

आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कर्णावती सेवा संस्थान की और से हिन्गलाज़ नगर बी गांधी पथ स्थित सार्वजनिक उधान में वृक्षारोपण के साथ ही क्षेत्र में "वृक्ष लगाओ- सृष्टि बचाओ" मुहिम की शुरुआत की गयी!
इस दौरान कर्णावती सेवा संस्थान अध्यक्ष  भानू प्रताप सिंह शेखावत, परमेश्वर सिंह बरवाली,अंकित अग्रवाल, जुगल किशोर जी, सुरेश शर्मा, रमेश जी एवं देवेन्द्र सिंह राठौड मौजूद रहे!

Friday, June 5, 2020

पहल: पहली बार थाना स्तर तक मुख्यमंत्री का संवाद


👉🏻प्रदेश में लागू होगी मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना

👉🏻पुलिस को आवागमन के लिए मिलेंगे रोडवेज के स्थायी पास

👉🏻कोरोना में पुलिस ने पेश की मानवीय छवि : मुख्यमंत्री

 *उन्नति एक्सप्रेस
 *प्रमोद शर्मा** 
 
जयपुर। प्रदेश में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना लागू होगी। साथ ही पुलिसकर्मियों के आवागमन के लिए रोडवेज की बसों में स्थायी पास की योजना भी प्रारम्भ की जाएगी। पुलिसकर्मियों के लिए हाउसिंग बोर्ड, यूआईटी, जेडीए सहित अन्य संस्थाओं के माध्यम से आवास सुविधा तथा पुलिस लाइन,  आम्र्ड बटालियन एवं पुलिस टे्रनिंग सेंटरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही पुलिसकर्मियों का निःशुल्क वार्षिक चिकित्सा परीक्षण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से थाना स्तर तक के अधिकारियों से संवाद के दौरान ये महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने थाना स्तर तक पुलिस कार्मिकों से संवाद किया है।

 गहलोत ने कहा कि कोरोना के समय संकट के इस दौर में पुलिस ने समर्पण भावना के साथ दायित्वों को अंजाम देकर अपनी मानवीय छवि पेश की है। लॉकडाउन लागू करने से लेकर कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प को साकार करने में अधिकारियों से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक ने जो भूमिका अदा की है, वह प्रशंसनीय है। आगे भी राजस्थान पुलिस इसी जोश और जज्बे के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे।

अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भावनात्मक संरक्षण दें
 गहलोत ने कहा कि बीते दिनों कुछ पुलिस कार्मिकों द्वारा आत्महत्या करने की जो घटनाएं हुई हैं, वे दुखद और चिंताजनक हैं। पुलिस महानिदेशक से लेकर थाना प्रभारी स्तर तक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं को समझें और उन्हें दूर करने के लिए भावनात्मक संरक्षण दें। ड्यूटी या अन्य किसी कारण से कोई पुलिसकर्मी अवसाद की स्थिति में है तो उसकी मनोस्थिति समझकर आवश्यकतानुसार मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पुलिस के मनोबल तथा सम्मान को ऊंचा रखने में कोई कसर नहीं रखेगी।

पुलिस के नवाचारों से मिली कोरोना की जंग में मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग का अनुभव हम सबके लिए नया था। पुलिस ने इससे निपटने के लिए जो नवाचार किए, उनमें से कई सफल रहे और सामूहिक प्रयासाें से हम इस लड़ाई को सफलतापूर्वक लड़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरे प्रदेश में शांति और सद्भाव कायम रहा, उसमें पुलिस की बड़ी भूमिका है। 

होमगार्ड एवं पुलिस मित्रों ने भी कोरोना के इस दौर में सराहनीय कार्य किया है। प्रवासियों को सकुशल अपने घर पहुंचाने, सुरक्षित प्रसव, वृद्धजनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने और उनकी देखभाल करने, सुगमता के साथ यात्रा पास जारी करने के साथ ही अन्य कार्यों में पुलिस ने जिस भावना के साथ काम किया है, उससे नए रूप में पुलिस का इकबाल कायम हुआ है। 

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पुलिस ने जिस मुस्तैदी के साथ काम किया, वह तारीफ के काबिल है। इससे जनमानस में उनकी छवि निश्चित रूप से बदली है। 

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में श्रमिकों के आवागमन को लेकर परेशानियों की खबरें आईं, लेकिन राजस्थान ऎसा राज्य रहा, जहां पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से इस काम को सुगमता से अंजाम दिया गया। पुलिस ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ राशन सामग्री एवं भोजन के वितरण जैसे कामों में भी सहयोग देकर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया।

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन पहुंचाने, भोजन वितरण और कोरोना से मुकाबले के लिए प्रेरणादायक संदेश पहुंचाने तक के कई ऎसे उदाहरण हैं, जिन्होंने पुलिस के प्रति लोगों की धारणा बदली है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा, आयुर्वेदिक काढ़ा एवं इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण किया जा रहा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कहा कि पुलिस ने जिस तरह संवेदनशील व्यवहार से जनता का दिल जीता है, वे आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें। लॉकडाउन काफी हद तक हट गया है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी बरकरार है, ऎसे में हैल्थ प्रोटोकॉल एवं दिशा-निर्देशों की पालना करवाने के लिए पुलिस सजग रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पब्लिक फ्रेंडली पुलिस का जो संदेश दिया है, उसके अनुरूप पुलिस अपनी भूमिका निभाए। 

पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के बाद पैदा हुई स्थितियों में पुलिस ने बेहतरीन ढंग से काम करते हुए अपनी जो गुडविल बनाई है, उसे वे आगे भी बनाए रखें। राजस्थान पुलिस में शामिल करीब एक लाख पुलिसकार्मिकों के साथ ही 15 हजार होमगार्ड एवं 24 हजार पुलिस मित्रों ने एक साथ मिलकर इस चुनौती का मजबूती से सामना किया है। उन्होंने कहा कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद पुलिसकर्मी अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास करें। 

कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना प्रभारी स्तर तक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ संवाद करते हुए कोरोना के दौरान आमजन को राहत देने के लिए किए गए नवाचारों से अवगत कराया। साथ ही इस दौरान हुए अनुभवों की जानकारी भी दी। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने ऎपिसेंटर बने रामंगज क्षेत्र में संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने, उदयपुर की पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर ने गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए हैलो मम्मी एप सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभवों की जानकारी दी।

हितेन्द्र सिंह साँखला बने 'अंकित सेवा संस्थान' कार्यकारिणी में मंत्री


#किशनगढ़ रेनवाल - (जयपुर)
अंकित सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बागड़ा एवं महामंत्री रामावतार चौधरी के दिशा निर्देशानुसार फुलेरा विधानसभा अध्यक्ष  श्रवण कुमार सोनी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए किशनगढ़ रेनवाल निवासी हितेन्द्र सिंह साँखला को मंत्री पद नियुक्त किया । इस जिम्मेदारी पर नव नियुक्त मंत्री साँखला ने प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बागड़ा एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए  विश्वास दिलाया कि संस्थान के सामाजिक सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का पूर्ण प्रयास रहेगा । इस पर संस्थान के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकित खण्डेलवाल , संगठन मंत्री भवानी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष कैलाश चन्द यादव , मनीष यादव एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका खण्डेलवाल , उपाध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल, मंत्री ताराचंद शर्मा, प्रचार मंत्री केशव खण्डेलवाल , प्रवक्ता पी.आर.चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने हितेन्द्र सिंह साँखला को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

राजस्थानी साफा (पगड़ी)सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर

 विश्वेन्द्र सिंह का safawithtwitter अभियान

राजस्थानी संस्कृति और आन, बान, शान का प्रतीक साफा(पगड़ी)गुरुवार को राजनीतिक संस्कृति का ब्रांड बन गया। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीटर पर  Safawithtwitter अभियान  शुरू किया। गुरुवार 4 जून को सुबह शुरू हुआ यह अभियान देखते ही देखते ट्वीटर पर ट्रेंड बन गया । विश्वेंद्र सिंह ने यह अभियान राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था, लेकिन राजनीति के विश्लेषक इस 'पगड़ी पॉलिटिक्स' के कई अर्थ लगा रहे हैं।
राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक पगड़ी संस्कृति के पक्ष में ट्वीटर पर आए।हरियाणा और एमपी से भी कई नेता इसके पक्ष में आए। डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस नेता शशि थरूर, बीजेपी सांसद दीया कुमारी और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के नाती और विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र बीजेपी नेता अभिमन्यू सिंह राजवी ने भी इस मुहिम का समर्थन किया।
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 26 सैकंड में साफा पहनने का वीडियो ट्वीट करते हुए इस अभियान का समर्थन किया। पायलट ने लिखा 'पगड़ी राजस्थान की शान है, वीर धरा की पहचान है', इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट किया 'नतमस्तक हूं सचिन पायलट साहब, आप राजस्थान के सबसे बड़े राजदूत हो'
सांसद दीया कुमारी ने भी किया अभियान का समर्थन
दीया ने साफा पहने हुए फोटो ट्विटर पर डाली इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने लिखा 'बाईसा इस अभियान को आपके समर्थन का अर्थ है राजस्थान पर्यटन विभाग की दुनिया और मुझे व्यक्तिगत समर्थन। जयपुर का प्रथम परिवार दशकों से विश्व में जयपुर का ब्रांड एंबेसडर रहा है,आप पहले से ही इसे दूसरे स्तर पर ले जा चुकी हैं।
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र ने खाचरियावास को बताया कैबिनेट का हीरो

मंत्रियों में सबसे पहले प्रतापसिंह खाचरियावास साफा मुहिम से जुड़े,बाद में 5 और मंत्री आगे आए। खाचरियावास ने साफे के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि  बड़े भाई विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए बड़ी पहल की है। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए लिखा 'आप कैबिनेट के हीरो हो'  इसके बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अभियान का समर्थन करते हुए  ट्वीट किया ' बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है पगड़ी, जिम्मेदारियों का एक एहसास है पगड़ी साथ ही युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश आदि ने साफे के साथ फोटो शेयर  कर अभियान का समर्थन किया।

 

 

Tuesday, June 2, 2020

युवाओं का पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान

टीम यूथ ब्रिगेड शिकारपुरा के तत्वधान में "परिण्डा अभियान" के तहत आठ दिन में शिकारपुरा, जोतड़ावाला, कोकावास, व आसपास के अन्य गांवों में 1000 से भी ज़्यादा परिण्डे लगाए गये। संस्था के सदस्य प्रभु यादव ने बताया इस तेज़ धूप के समय सभी को अपने घर और छतों पर परिण्डे लगाने  चाहिए। परिण्डे अभियान में  गिर्राज, दीपक, सुरेंद्र, अशोक, विष्णु, जितेंद्र, रूपनारायण, विनोद भागीरथ, महावीर, घनश्याम, श्याम आदि का सहयोग रहा

दस लाख किराया माफ कर पेश की नई मिसाल

👉दुकानदारों को दी छः माह के किराये में राहत
👉अपनी दस दुकानों का किया किराया माफ
👉दस लाख रुपये की राहत मिलेगी दुकानदारों को
उन्नति एक्सप्रेस:
जयपुर, खातीपुरा रोड व्यापार मण्डल समिति द्वारा दुकानदारों को किराये मे राहत दिलाए जाने के संघर्ष मे आज पहली सफलता प्राप्त हुई । गोवर्धन सिंह मुंडरु (RTO साहब) ने व्यापारियों की तकलीफ समझते हुए अपनी सभी दस दुकानों  का लॉकडाउन के दो महीने का पूरा किराया और आगामी छह महीने का किराया कम किया है, जिससे व्यापारियों को लगभग Rs10,00,000/-(दस लाख रुपए) की राहत मिली है।

 गोवर्धन सिंह द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए व्यापार मण्डल ने उनके प्रति आभार प्रकट किया तथा इसी संदर्भ में आज व्यापार मण्डल द्वारा गोवर्धन सिंह मुंडरु (RTO साहब) का साफ़ा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया ।गया।

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...